'मैदान पर जो हुआ...' जसप्रीत बुमराह के 'बौने' वाले कमेंट पर साउथ अफ्रीका के कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया दो टूक जवाब

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले दिन खूब सुर्खियां बटोरीं। पहले उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए सुर्खियां बटोरीं, और फिर पांच दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजने के लिए चर्चा का विषय बन गए।

iconPublished: 14 Nov 2025, 09:12 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 09:16 PM

South Africa's Coach Breaks Silence on Jasprit Bumrah Bauna Comment: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। पहले दिन स्टंप माइक में बुमराह की आवाज कैद हुई, जिसमें वे टेम्बा बावुमा की हाइट को लेकर "बौना भी है" कहते सुनाई दिए।

इसके बाद कई लोगों ने इसे दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का मजाक उड़ाने जैसा माना। इस वजह से मैच के पहले ही दिन माहौल थोड़ा विवादित हो गया। लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस टिप्पणी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या था पूरा मामला?

घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद टेम्बा बावुमा के पैड पर लगी और भारत ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। ऋषभ पंत और बुमराह आपस में रिव्यू को लेकर बात कर रहे थे। इसी दौरान स्टंप माइक पर बुमराह की आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें उन्होंने कहा, "बौना भी है।" कई फैंस ने इसे बावुमा की कम हाइट पर टिप्पणी माना, हालांकि मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने इस बात पर कोई बड़ा रिएक्शन नहीं दिया।

बुमराह की टिप्पणी पर प्रिंस का बयान

अब इस पूरे प्रकरण पर दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने साफ कहा कि उनकी टीम इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाएगी और उनके लिए यह मामला यहीं खत्म हो चुका है।

एशवेल प्रिंस से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका इस टिप्पणी पर कोई औपचारिक शिकायत करेगी, तो उन्होंने कहा, "नहीं, इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। यह पहली बार है जब मुझे इस बारे में बताया गया। मैदान पर जो हुआ है, उससे हमारी टीम को कोई दिक्कत नहीं है।"

Jasprit Bumrah ने की घातक गेंदबाजी

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे दिन चमकते रहे। उन्होंने कोलकाता की मददगार पिच का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए 5 विकेट चटकाए। 14 ओवर की स्पेल में उन्होंने सिर्फ 27 रन दिए और दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। बुमराह ने रयान रिकल्टन, एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, साइमन हार्मर और केशव महाराज को आउट किया।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट