IND vs SA T20I Series, Abhishek Sharma: दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय ओपनर अभिषेक श्मा से 'डरी' हुई है। कप्तान एडेन मार्करम ने टी20 सीरीज से पहले अभिषेक को मैच विजेता खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि ओपनर का विकेट अहम होगा।
टी20 सीरीज से पहले किस भारतीय क्रिकेटर से डरी साउथ अफ्रीका? खौफ खाए कप्तान ने बोल डाली ये बड़ी बात
Table of Contents
IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद से अब बारी है पांच मैचों की टी20 सीरीज की। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर से खेला जाएगा।
इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम के अंदर खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के एक धुआंधार खिलाड़ी से डरी हुई है कौन है ये खिलाड़ी और कप्तान एडेन मार्करम ने इस खिलाड़ी के बारे में क्या कहा?
कौन है ये खिलाड़ी?
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टी20 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा है। अभिषेक शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी को देखकर विरोधी टीम के पसीने छुटना और खौफ खाना एक आम बात है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय ओपनर अभिषेक श्मा से 'डरी' हुई है। कप्तान एडेन मार्करम ने टी20 सीरीज से पहले अभिषेक को मैच विजेता खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि ओपनर का विकेट अहम होगा।

Abhishek Sharma से खौफ खाई साउथ अफ्रीका टीम
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से साथ खेलने वाले एडेन मार्करम ने टी20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए कहा, ‘‘मैं सनराइजर्स में पहले भी अभिषेक के साथ खेल चुका हूं, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि यह हमारे लिए एक बड़ा विकेट है। जो भी नई गेंद से गेंदबाजी करेगा उसके लिए अभिषेक को जल्दी आउट करना एक चुनौती होगी। वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकेट है।’’
Aiden Markram on Abhishek Sharma
— Sunrisers Army (@srhorangearmy) December 8, 2025
" I have played with Abhishek for Hyderabad..lovely guy. I can't give you the secrets as how we are planning against him but hopefully we'll not allow him to score big runs..he is a match winner " pic.twitter.com/Wj3iHVWFHF

मार्करम ने की Abhishek Sharma की तारीफ
उन्होंने अभिषेक शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘ये शायद बेखौफ होकर खेलने का ही नतीजा है और इसमें पहली गेंद से ही दबदबा कायम करने की कोशिश होती है। कुछ खिलाड़ियों के लिए आप बस यही चाहते हैं कि वे मन मुताबिक आक्रामक खेल से प्रभुत्व बनाएं। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम वास्तव में मजबूत स्थिति में होती है। यह खेल उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।’’
View this post on Instagram
भारत-साउथ अफ्रीका पहला टी20 मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। उससे आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।
IPL 2026 Auction के लिए फाइनल लिस्ट तैयार, 1040 खिलाड़ियों की छुट्टी; डी कॉक की हुई सरप्राइज एंट्री
साइना नेहवाल बनीं 'रहमान डकैत', एयरपोर्ट पर अपने पिता के साथ 'FA9LA' गाने पर किया डांस; VIDEO वायरल