IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका की टीम पर भी अब संकट के बादल मंडराते जा रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट से पहले टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम में दो खिलाड़ियों की चोट की चिंता सता रही है।
IND vs SA: जिस अस्पताल में चल रहा शुभमन गिल का इलाज, वहां पहुंचे 2 और स्टार खिलाड़ी, गुवाहाटी टेस्ट से पहले संकट में टीम
Table of Contents
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की खेलने पर संदेह बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम पर भी अब संकट के बादल मंडराते जा रहे हैं। गुवाहाटी टेस्ट से पहले टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम में दो खिलाड़ियों की चोट की चिंता सता रही है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका टीम पर मंडराया संकट
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर के कंधे में दर्द है और तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को भी हल्की चोट लगी है। दोनों कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में जांच करवा रहे हैं। आपको बता दें कि ये वही हॉस्पिटल है जहां शुभमन गिल का इलाज हुआ था।
The injuries just doesnt wanna go away!! Marco Jansen (unknown) , Simon Harmer (shoulder) & Kagiso Rabada (Rib) are all under an injury cloud as we build ahead to the 2nd test match starting in Guwathi on Saturday.#CricketTwitter
— Lawrence Bailey 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) November 18, 2025
IND vs SA: यानसेन और हार्मर की चोट बन सकती है बड़ा सिरदर्द
इन दोनों खिलाड़ियों ने कोलाकाता टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दम निकाला था। ऐसे में टेम्बा बावुमा के लिए गुवाहाटी टेस्ट से पहले यानसेन और हार्मर की चोट बड़ा सिरदर्द बन सकती है। इसके साथ ही अभी तक दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस या उपलब्धता पर कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि, अगर चोट सीरियर हुई और हार्मर नहीं खेल पाए तो टीम लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुस्वामी को मौका दे सकती है। यानसेन की जगह लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया जा सकता है जो कगिसो रबाडा की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए थे। साउथ अफ्रीका टीम के साथ टीम इंडिया भी चोट के भंवर में फंसी हुई है।
शुभमन गिल गर्दन की चोट से परेशान
कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी थी। उन्हें कई घंटे अस्पताल में रखा गया। पहले लगा था कि मामूली मोच है, लेकिन बाद में पता चला कि ये मामला थोड़ा गंभीर है और उन्हें स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जरूरत है। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन अभी वे टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए नहीं जुड़े हैं। टीम अभी भी ईडन गार्डन्स पर अभ्यास कर रही है। टीम में नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया है।
Read More: सारा तेंदुलकर मां अंजलि के साथ पहुंची काशी विश्वनाथ के मंदिर, सादगी ने जीता दिल