27 साल में जो कोई नहीं कर पाया, टेम्बा बावुमा ने कर दिखाया; इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीकी कप्तान ने रचा इतिहास

Temba Bavuma Creates History: इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रनों से हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 27 साल बाद वो कारनामा कर दिखाया जो कोई और साउथ अफ्रीकी कप्तान नहीं कर सका था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Sep 2025, 12:30 PM
iconUpdated: 05 Sep 2025, 12:59 PM

Temba Bavuma Creates History: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 5 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 27 साल बाद वो कारनामा कर दिखाया जो कोई और साउथ अफ्रीकी कप्तान नहीं कर सका था।

Temba Bavuma
Temba Bavuma

Temba Bavuma ने रचा इतिहास

लॉर्ड्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू ब्रीट्जके की शानदार 85 रनों की पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी 147 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 5 रनों से जीत हासिल की। ये जीत साउथ अफ्रीका और उनके कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए इसलिए भी और खास है क्योंकि 1998 के बाद ये पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है।

टेम्बा बावुमा की सफल कप्तानी

इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ने लंबे इंतजार को खत्म किया। बावुमा की ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, जो 27 साल में उनका पहला बड़ा आईसीसी खिताब था। इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने एक ओर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अब टेम्बा की नजरें इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी।

Read More: UAE vs PAK: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की दमदार वापसी, यूएई को हराकर फाइनल में पक्की की जगह

AUS vs SA 3rd ODI Live Streaming: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाज बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, भारत में कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबला?

दक्षिण अफ्रीका के WTC Final 2025 जीतते ही रो पड़े टेम्बा बावुमा, जानें क्यों भावुक हुए प्रोटियाज कप्तान

Follow Us Google News