Temba Bavuma Creates History: इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रनों से हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 27 साल बाद वो कारनामा कर दिखाया जो कोई और साउथ अफ्रीकी कप्तान नहीं कर सका था।
27 साल में जो कोई नहीं कर पाया, टेम्बा बावुमा ने कर दिखाया; इंग्लैंड की धरती पर साउथ अफ्रीकी कप्तान ने रचा इतिहास

Temba Bavuma Creates History: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 5 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।
इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 27 साल बाद वो कारनामा कर दिखाया जो कोई और साउथ अफ्रीकी कप्तान नहीं कर सका था।

Temba Bavuma ने रचा इतिहास
लॉर्ड्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैथ्यू ब्रीट्जके की शानदार 85 रनों की पारी और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ उनकी 147 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
2nd ODI
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 4, 2025
SA Defeated ENG in Final over thriller.
After 27 Years, Southafrica Won ODI Series against England in England 😮🔥 pic.twitter.com/IoWYRLTsBv
जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 5 रनों से जीत हासिल की। ये जीत साउथ अफ्रीका और उनके कप्तान टेम्बा बावुमा के लिए इसलिए भी और खास है क्योंकि 1998 के बाद ये पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है।
🚨 THE HISTORIC MOMENT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2025
- South Africa won an ODI series in England after 27 years. 🇿🇦pic.twitter.com/v0HVn8IoL1
टेम्बा बावुमा की सफल कप्तानी
इस बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ने लंबे इंतजार को खत्म किया। बावुमा की ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, जो 27 साल में उनका पहला बड़ा आईसीसी खिताब था। इसके कुछ ही महीनों बाद उन्होंने एक ओर बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अब टेम्बा की नजरें इस सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी।
Read More: UAE vs PAK: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की दमदार वापसी, यूएई को हराकर फाइनल में पक्की की जगह