India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का शर्मनाक हार, भारत की हार की 5 बड़ी वजहें

Team India को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टस्ट मैच में 30 रनों की करारी हार का सामना कर पड़ा। इस शर्मनाक हार के पीछे की पांच बड़ी वजहें क्या थी आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 16 Nov 2025, 04:21 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 04:33 PM

India vs South Africa 1st Test, Team India: कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया (Team India) पिछले 6 घरेलू टेस्ट मैचों में से 4 मैच गंवा बैठी है जो भारत के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

एक समय भारत को अपनी जमीन पर हराना नामुमकिन माना जाता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये बात बस कहने को थी। पिछले साल टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था और अब साउथ अफ्रीका ने भी 15 साल बाद टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर रौंदा है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के हार की 5 बड़ी वजहें क्या थी आइए जानते हैं-

1- बार-बार बल्लेबाजी में बदलाव करना

टेस्ट क्रिकेट में स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजों के क्रम के साथ लगातार प्रयोग किया। इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को तीसरे नंबर पर आजमाया गया, जो आमतौर पर मध्यक्रम में खेलते हैं। ये अस्थिरता बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं देती और दबाव के समय उनके प्रदर्शन को प्रभावित करती है।

Dhruv Jurel and Washington Sundar steadied the innings, India vs South Africa, 1st Test, Kolkata, 3rd day, November 16, 2025

2- Team India का कॉम्बिनेशन

इस टेस्ट में टीम ने अपनी ताकत और विरोधी टीम की कमजोरी को ठीक से नहीं समझा, जिससे टीम सेलेक्शन सही नहीं रही। एक स्थिर और जीत की गारंटी देने वाले कॉम्बिनेशन की कमी साफ नजर आई।

Indian Test Team
Indian Test Team

3- साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती

भारतीय टीम ने शायद प्रोटियाज टीम को हल्के में लेने की गलती की। खासकर, उनकी स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने खेला, वह बेहद निराशाजनक था। साउथ अफ्रीका ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय रणनीति को ध्वस्त कर दिया।

South Africa Team
South Africa Team

4- टीम में सीनियर खिलाड़ियों की कमी

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की कमी टीम इंडिया को भारी पड़ी। जब युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब होता है, तो उन्हें संभालने और मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए एक सीनियर बल्लेबाज की जरूरत होती है। इस मैच में एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं था, जो क्रीज पर टिककर लंबी पारी खेल सके और युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर सके।

Virat Kohli to Continue, Rohit Sharma's Future Up for Discussion

5- स्पिन ट्रैक का यूज

भारत को हमेशा से स्पिन खेलने में महारत हासिल रही है, लेकिन अब खुद के बनाए गए स्पिन ट्रैक पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इस मैच में पिच पर हद से ज्यादा टर्न था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Read More: WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप

'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष