Australia vs South Africa: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा। इस मुकाबले में हनुमान भक्त केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया।
Australia vs South Africa: हनुमान भक्त महाराज ने कंगारुओं को किया बर्बाद, ODI में पहली बार पंजा खोल साउथ अफ्रीका को दिलाई सबसे बड़ी जीत

Table of Contents
Australia vs South Africa: एक ओर जहां भारत में एशिया कप स्क्वॉड घोषित हुआ तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 98 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) जो एक हनुमान भक्त भी हैं, उन्होंने वनडे करियर में पहली बार पंजा खोला।
केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने आरोन हार्डी को बोल्ड कर वनडे फॉर्मेट का अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कभी पंजा नहीं खोला था।
Keshav Maharaj ने पहली बार खोला पंजा
केशव महाराज ने इस मैच में सबसे पहले मार्नस लाबुशेन को आउट किया जो सिर्फ एक ही रन बना पाए। महाराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन को भी अपना शिकार बनाया। कैमरन ग्रीन सिर्फ तीन रन ही बना पाए और बोल्ड हो गए। केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए।
KESHAV MAHARAJ HAS PICKED 5/9 IN JUST 4.2 OVERS VS AUSTRALIA. 🤯 pic.twitter.com/nEfx8mftov
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2025
उन्होंने पहले जॉश इंग्लिस को आउट किया जिन्होंने सिर्फ पांच रन बनाए जबकि अगली ही गेंद पर दमदार स्पिनर ने एलेक्स कैरी को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। एलेक्स कैरी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आखिर में उन्होंने आरोन हार्डी को आउट कर पंजा खोला।
Keshav Maharaj with a beauty to nail Cam Green! #AUSvSA pic.twitter.com/23841JVVEN
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 19, 2025
केशव महाराज का वनडे करियर
केशव महाराज ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए किसी एक वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले विश्व के सिर्फ चौथे ऑफ स्पिनर बने हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में (5/15) ये कारनामा किया था। महाराज ने 2017 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 49 वनडे खेले हैं, जिसमें 30.46 की औसत और 4.57 की इकॉनमी रेट के साथ 63 विकेट लिए हैं।

क्या रहा मैच का हाल?
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए। टीम की ओर से एडेन मार्करम ने 82 रनों की अहम पारी खेली लेकिन वो अपने शतक से चूक गए। जिसके बाद से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 रन का योगदान दिया।
जसप्रीत बुमराह OUT, गंभीर के फेवरिट हर्षित राणा IN? एशिया कप 2025 के पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11