IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए किया टीमों का एलान, ODI में टेम्बा बवुमा बने कप्तान; जानें T20I में किसे मिली कमान

IND vs SA, South Africa ODI and T20I Squad: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है।

iconPublished: 21 Nov 2025, 09:52 PM
iconUpdated: 21 Nov 2025, 11:34 PM

IND vs SA, South Africa ODI and T20I Squad: दक्षिण अफ्रीका की टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत की सरजमीं पर मौजूद है। मौजूदा वक्त में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें वनडे और टी20 सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।

अफ्रीका ने शुक्रवार को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों का एलान कर दिया है। टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर, रविवार को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा 03 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा 06 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

09 दिसंबर से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत (IND vs SA)

वनडे के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 09 दिसंबर से होगी, जिसका पहला मैच कटक में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़, तीसरा 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवां 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

South Africa

वनडे और टी20 सीरीज के लिए अफ्रीका के कप्तान (IND vs SA)

वनडे सीरीज में टेम्बा बवुमा ही अफ्रीका की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, जो टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं टी20 सीरीज में एडन मार्करम को कमान सौंपी गई है, जो बीते कुछ वक्त से टीम के नियमित टी20 कप्तान हैं।

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम (IND vs SA)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, लुंगी एनगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फेरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स।

Read more: IND vs SA 2nd Test Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट? जानें कैसा रहेगा गुवाहटी का मौसम

IND vs BAN: एशिया कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में गंवाया मैच; 00 रन पर ऑलआउट

गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या ODI सीरीज से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल! किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?