T20 WC 2026: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, 7 नए खिलाड़ियों को मिली जगह; दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 7 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। वही एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।

iconPublished: 02 Jan 2026, 06:34 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 07:57 PM

T20 WC 2026 South Africa Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एडेन मार्करम की कप्तानी में चुनी गई इस स्क्वाड में चयनकर्ताओं ने अनुभव और युवा जोश का खास संतुलन बनाने की कोशिश की है।

टीम चयन के साथ ही यह साफ हो गया है कि साउथ अफ्रीका आगामी विश्व कप में किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही यह टीम इस बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

T20 WC 2026: मारक्रम को मिली कमान, रबाडा की वापसी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को एक बार फिर टी20 टीम की कमान सौंपी है। उनके साथ सबसे बड़ी खबर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी है। रबाडा पसली की चोट के चलते भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे और उन्होंने सितंबर 2025 के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला था।

Aiden Markram launched South Africa's chase at a rate of knots, England vs South Africa, 1st ODI, Headingley, September 2, 2025

उनकी वापसी से साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण और भी खतरनाक नजर आ रहा है। हालांकि, इस स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को जगह नहीं मिल पाई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।

T20 WC 2026: 7 नए चेहरों पर जताया भरोसा

इस टीम की सबसे खास बात यह है कि सात खिलाड़ियों को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है। कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है।

चयन समिति ने साफ संकेत दिया है कि वह आने वाले वर्षों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को बड़े मंच पर परखना चाहती है। डेवाल्ड ब्रेविस और डोनोवन फरेरा जैसे खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो टी20 फॉर्मेट में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

Aiden Markram after South Africa drew level in the series, Australia vs South Africa, 2nd T20I, Darwin, August 12, 2025

T20 WC 2026: ग्रुप डी में है साउथ अफ्रीका

2024 टी20 वर्ल्ड कप की रनर-अप साउथ अफ्रीका को इस बार ग्रुप D में अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूएई के साथ रखा गया है। टीम 9 फरवरी को अहमदाबाद में कनाडा के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।

T20 WC 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ।