IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रन से मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम के चयन पर जोरदार बहस छिड़ गई है। इसी क्रम में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल करने का सपोर्ट किया है।
'जगह मिलनी ही चाहिए...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद सौरव गांगुली का बड़ा बयान, मोहम्मद शमी के पक्ष में BCCI पर साधा निशाना
Sourav Ganguly on Mohammed Shami: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 30 रन की हार ने भारतीय टेस्ट टीम के चयन और रणनीति पर एक बार फिर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। इस हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) की टीम में वापसी की जोरदार वकालत की है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमें अपनी पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 16 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था।
सौरव गांगुली ने मोहम्मद शामी की वकालत
एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने बेबाक अंदाज में कहा कि भारत को अपने मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) पर भरोसा रखना चाहिए और बार-बार बदलाव करने की जरूरत नहीं है। गांगुली ने कहा, "शामी को इस टेस्ट टीम में जगह मिलनी ही चाहिए। भारत को टेस्ट मैच जीतने हैं तो शामी और स्पिनर्स ही गौतम गंभीर की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।"

गांगुली ने पिच चयन को लेकर दिया बड़ा बयान
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बल्लेबाजी और पिच चयन को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उनके अनुसार, "अगर आपकी बल्लेबाजी 350-400 रन नहीं बना रही तो जीतना मुश्किल है। 3 दिन में खत्म होने वाली पिचों से फायदा नहीं होगा। अच्छी विकेट पर खेलो, अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करो और 5 दिन की लड़ाई जीतने की आदत डालो।"
फॉर्म में हैं Mohammed Shami
मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) की टेस्ट टीम से लम्बी गैरमौजूदगी पर कई सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए जोरदार प्रदर्शन किया है। शामी ने चार मैचों में 18 विकेट हासिल किए, वो भी लगभग 16 की शानदार औसत से। उनके इस प्रदर्शन ने चयनकर्ता अजीत आगारकर के उस दावे को भी कमजोर कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि शामी फिटनेस समस्याओं के कारण टीम से बाहर हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट