सौरव गांगुली ने नहीं देखा IND vs PAK मैच? दादा ने किया बड़ा खुलासा, जवाब जानकर चौंक जाएंगे आप

IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत ने भले ही फैंस को खुश कर दिया हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस एकतरफा मैच से निराश थे।

iconPublished: 16 Sep 2025, 12:49 PM

Sourav Ganguly on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और एक बार फिर अपनी दबदबे वाली जीत दर्ज की। लेकिन गांगुली का कहना है कि अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में पहले जैसा उत्साह और रोमांच नहीं रहा।

बता दें कि 14 सितंबर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बायकॉट की काफी चर्चा हुई थी। मैच के दौरान स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नजर नहीं आए थे।

Sourav Ganguly का बयान

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोमवार, 15 सितंबर को मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने यह मैच पूरा भी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ शुरुआती 15 ओवर देखे और इसके बाद चैनल बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग का मैनचेस्टर डर्बी देखना शुरू कर दिया। गांगुली ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। 15 ओवर के बाद ही मैंने टीवी बंद कर दिया और मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम मैनचेस्टर सिटी का मैच देखने बैठ गया।”

Sourav Ganguly

IND vs PAK का रोमांच हुआ खत्म?

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ कहा कि अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में कोई रायवरली नहीं बची। उन्होंने कहा, “अब भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ हाइप रह गए हैं। असली रोमांच तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान जैसे मुकाबलों में है। पिछले पांच साल से हर बार हाइप टूटती है और मुकाबले एकतरफा हो जाते हैं।”

IND vs PAK हाइलाइट्स

एशिया कप के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन जड़े। यह जीत भारतीय टीम की दमदार ताकत का सबूत बनी, वहीं मैदान से बाहर के विवादों ने मैच को और चर्चित बना दिया।

Read More Here:

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News