Sourav Ganguly Once Again President: सौरव गांगुली एक बार फिर अध्यक्ष बन चुके हैं। उन्हें 6 साल बाद यह जिम्मेदारी मिली।
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली फिर बने अध्यक्ष, दोबारा कुर्सी संभालने के लिए 6 साल बाद हुई वापसी

Sourav Ganguly Once Again President: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर अध्यक्ष की कुर्सी संभालते हुए नजर आएंगे। गांगुली 6 साल बाद एक बार फिर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने अपने बड़े स्नेहाशीष गांगुली को रिप्लेस किया।
बता दें कि गांगुली को 94वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध चुना गया। इससे पहले उन्होंने 2015 से 2019 तक इस जिम्मेदारी को संभाला था। बताते चलें कि गांगुली ने 2019 से 2022 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद भी संभाला है।
अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले Sourav Ganguly?
अध्यक्ष बनने के बाद सौरव गांगुली ने कहा, "मैंने इससे पहले भी 5 साल के लिए अध्यक्ष के रूप में काम किया है। हम वो करेंगे जो बेस्ट होगा। भारत में क्रिकेट का जबरदस्त पागलपन है। बहुत टैलेंट है।"

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में भी थे Sourav Ganguly
गौरतलब है कि सौरव गांगुली एक बार फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल हो चुके थे, लेकिन दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास इसमें आगे निकल गए। मिथुन का बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनना तय है, जिसका औपचारिक एलान 28 सितंबर को होना है।
सौरव गांगुली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
भारतीय क्रिकेट में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला। 2008 में अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त करने वाले गांगुली टी20 इंटरनेशनल खेलने से महरूम रहे, लेकिन दादा ने आईपीएल में अपना खूब जौहर दिखाया।

गांगुली ने 113 टेस्ट खेले, जिनकी 188 पारियों में बैटिंग करते हुए 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 239 का रहा। बाकी दादा ने फॉर्मेट में 32 विकेट अपने खाते में डाले
इसके अलावा उन्होंने 311 वनडे मैच खेले, जिनकी 300 पारियों में बैटिंग करते हुए 41.02 की औसत से 11363 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा। बाकी उन्होंने 100 विकेट भी चटकाए।