Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नेशनल टीम से लगातार बाहर रखे जाने के फैसले पर चयनकर्ताओं को साफ संदेश दिया है।
'कोई वजह ही नहीं दिखती...' मोहम्मद शमी के लगातार साइडलाइन होने पर दादा का बड़ा बयान, सिलेक्टर्स को दिया साफ संदेश
Sourav Ganguly on Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर जारी चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। लगातार बेहतरीन घरेलू प्रदर्शन के बावजूद शमी लंबे समय से नेशनल टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
इस मुद्दे पर अब पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी सामने आए हैं। गांगुली का कहना है कि उन्हें मोहम्मद शमी को बाहर रखने का कोई ठोस कारण नजर नहीं आता।
Sourav Ganguly ने की शमी की तारीफ
कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने साफ कहा कि उन्हें मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखने का कोई कारण नजर नहीं आता। CAB अध्यक्ष होने के नाते गांगुली ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शमी के प्रदर्शन पर जोर दिया।
VIDEO | When asked about selection of pacer Mohammed Shami, CAB President and former India captain Sourav Ganguly (@SGanguly99) says, "Shami is fit, bowling overs after overs, so why not."#MohammedShami pic.twitter.com/45LiPFJ9jx
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
सौरव गांगुली ने कहा, "शमी बेहतरीन गेंदबाज हैं। आपने रणजी के 2-3 मैचों में उनकी परफॉर्मेंस देखी होगी। वह शानदार लय में हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें टीम से बाहर रखने का कोई कारण है। मुझे पूरा भरोसा है कि सिलेक्टर्स और शमी के बीच बातचीत भी चल रही होगी।"
शमी के फिटनेस पर गांगुली का बयान
सौरव गांगुली ने साफ कहा कि मोहम्मद शमी में अभी भी वो कौशल और फिटनेस मौजूद है, जिससे वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने के पूरी तरह योग्य हैं। उन्होंने कहा, "काबिलियत वही है, फिटनेस वही है… तो फिर उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा सकता? वह अभी भी भारत के टॉप फास्ट बॉलर्स में से एक हैं।"
मोहम्मद शमी के टेस्ट आंकड़े
मोहम्मद शमी ने अब तक कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 64 मैचों में उन्होंने 3.30 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार चार विकेट और छह बार पांच विकेट लिए हैं।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन