5वें टेस्ट में कुलदीप यादव को लेकर गौतम गंभीर ने लिया गलत फैसला! सौरव गांगुली ने कोच को दिया दो टूक संदेश

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। जिसके बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं।

iconPublished: 31 Jul 2025, 08:03 PM

Sourav Ganguly on Gautam Gambhir Decision: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। कुलदीप को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब पांचवें टेस्ट से भी कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम मैनेजमेंट और खासकर हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं। लेकिन कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया।

गंभीर के फैसले पर Sourav Ganguly का बयान

इंडिया टुडे से बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, "कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को नजरअंदाज करना समझ से परे है। वह मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं और भारत को भविष्य में उनकी जरूरत होगी। उन्हें मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और बर्मिंघम जैसे मैदानों पर भी खिलाया जाना चाहिए था।"

Sourav Ganguly on Gautam Gambhir decision of Kuldeep Yadav out of India Playing 11 from IND vs ENG 5th test The Oval

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंग्लैंड की कमजोरी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था, तब इंग्लैंड के पास कोई क्लासिक स्पिनर नहीं था और वे विकेट नहीं ले पा रहे थे। उन्होंने कहा, "बिना स्पिन के, पांचवें दिन विपक्षी टीम को आउट करना मुश्किल होता है। भारत को कुलदीप जैसे गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहिए।"

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Read More Here:

13 बार फेल, 14वीं बार में लगा जैकपॉट... यशस्वी जायसवाल के आउट होने से टूटा ओली पोप का गलत DRS वाला सिलसिला

गौतम गंभीर की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू लटका? ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी हुए नजरअंदाज

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

Follow Us Google News