Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की। तो आइए जानते हैं कि गांगुली ने क्या कुछ कहा।

iconPublished: 19 Nov 2025, 12:38 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 01:11 PM

Sourav Ganguly On Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इन आलोचनाओं के बीच सौरव गांगुली ने गंभीर की कोचिंग को लेकर बात की।

हेड कोच गंभीर के साथ-साथ कोलकाता की पिच पर भी काफी सवाल उठे थे। मुकाबला तीसरे ही दिन समाप्त हो गया था। चारों पारियों में कोई भी टीम 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गंभीर को लेकर क्या कुछ कहा।

पिच पर क्या था क्यूरेटर का जवाब (Gautam Gambhir)

पिच को लेकर ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा था कि उन्होंने बिल्कुल वैसे ही पिच बनाई थी, जैसी टीम मैनेजमेंट ने उसे डिमांड की थी। उन्होंने कहा, "कभी-कभी यह हमारे काबू से बाहर होता है, लेकिन हम कप्तान और कोच के हिसाब से काम करने की कोशिश करते हैं। गौतम गंभीर ने खुद मैच के बाद कहा था कि वह ऐसी ही पिच चाहते थे, जैसी दी गई थी।

Gautam Gambhir

लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं (Gautam Gambhir)

सौरव गांगुली का मानना है कि एक हार के बाद लीडरशिप में किसी भी तरह के बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। गांगुली ने कहा कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल अच्छा काम कर रहे हैं।

Gautam Gambhir and Sourav Ganguly

गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, "गंभीर को हटाने का कोई सवाल नहीं है। गौतम ने कोच के रूप में और शुभमन ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड में अच्छे बैटिंग विकेट पर शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे यकीन है कि वो भारत में भी सफल हो सकते हैं।

गुवाहटी में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट (Gautam Gambhir)

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर, शनिवार से होगी। सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

Read more: गुवाहाटी में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, भूलकर भी नहीं करनी होगी ये 3 गलती; वरना साउथ अफ्रीका कर देगी क्लीन स्वीप

Simon Harmer: कोलकाता टेस्ट में भारत के लिए काल बनने वाले साइमन हार्मर पहुंचे अस्पताल, क्या गुवाहटी टेस्ट से होंगे बाहर?

‘उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं…’ हार के बाद सौरव गांगुली ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का जोरदार बचाव