IND vs SA: ईडन गार्डन्स की पिच पर क्या होगा खेल? सौरव गांगुली ने ऐसा दिया अपडेट कि गंभीर को करना पड़ा मुआयना

IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सौरव गांगुली ने अब ईडन गार्डन्स की पिच पर अपडेट दिया है।

iconPublished: 11 Nov 2025, 10:12 AM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 10:20 AM

Sourav Ganguly on Eden Gardens Pitch: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार, 14 नवंबर से शुरू होगा। ये मुकाबला कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले अब लोगों के बीच पिच को लेकर काफी बातें हो रही हैं और सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि विकेट कैसा रहने वाला है।

अक्सर भारतीय घरेलू मैदानों पर स्पिनर्स की मदद के लिए ‘रैंक टर्नर’ पिच तैयार की जाती है, लेकिन इस बार ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साफ किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक स्पिन सहायता वाली विशेष पिच की कोई मांग नहीं की गई है।

गंभीर ने किया पिच का मुआयना

10 नवंबर, सुबह ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलकर लौटी भारतीय टीम ने ईडन पहुंचकर पिच का निरीक्षण किया। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ग्राउंड पर पहुंचकर क्यूरेटर से बातचीत की और पिच की सतह को ध्यान से परखा। इसके बाद शाम को खुद सौरव गांगुली ने भी मैदान का मुआयना किया। गांगुली ने मीडिया से कहा, "टीम ने अभी तक रैंक टर्नर की मांग नहीं की है। इसलिए इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। फिलहाल पिच अच्छी लग रही है।"

Sourav Ganguly on Eden Gardens pitch for IND vs SA 1st test

ईडन गार्डन्स की पिच कैसी है?

पिच क्यूरेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे सुजान मुखर्जी ने कहा कि ईडन गार्डन्स में इस बार एक स्पोर्टिंग विकेट तैयार किया जा रहा है, यानी इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए संतुलित सहायता होगी। उन्होंने कहा कि यह पिच तेज गेंदबाजों को नई गेंद से उछाल और सीम मूवमेंट दे सकती है, वहीं स्पिनर्स को भी मैच के दौरान असर डालने का मौका मिलेगा।

sujan mukherjee

क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पीटीआई से बताया, "गंभीर पिच से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने स्पिन सहायता के बारे में पूछा था, और मैंने उन्हें बताया कि तीसरे दिन से गेंद टर्न होना शुरू हो सकती है।"

IND vs SA पहला टेस्ट स्क्वॉड

  • भारत टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
  • दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन