'पहलगाम' हमला भूल गए सौरव गांगुली! एशिया कप में भारत-पाक मैच पर दिया बड़ा बयान, आपको नहीं आएगा पसंद

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। अब इस मैच पर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया। 'दादा' ने पहलगाम हमले पर भी बात की।

iconPublished: 27 Jul 2025, 11:50 PM
iconUpdated: 27 Jul 2025, 11:54 PM

Sourav Ganguly On Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आने के बाद से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। भारतीय फैंस इस बात से नाखुश और नाराज दिख रहे हैं कि BCCI पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हो गया है। अब सौरव गांगुली ने भारत-पाक मुकाबले पर बड़ा ही दिलचस्प बयान दिया, जिसे सुनकर आपके मन में यह सवाल उठेगा कि क्या गांगुली 'पहलगाम' हमला भूल गए हैं?

गांगुली ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि पहलगाम हमला नहीं होना चाहिए था, लेकिन खेल नहीं रुकना चाहिए। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि पहलगाम हमले को लेकर हाल ही में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था।

खेल होना चाहिए (Asia Cup 2025)

गांगुली ने कहा, "मैं ठीक हूं। खेल आगे बढ़ना चाहिए। वहीं पहलगाम हमला नहीं होना चाहिए था, लेकिन खेल आगे बढ़ना चाहिए। अंतकवाद नहीं होना चाहिए। इसको रोकने की जरूरत है। भारत ने आंतकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया... खेल खेला जाना चाहिए।"

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप के लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। बताते चलें कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज के साथ फाइनल सहित तीन मुकाबले हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 IND vs PAK

यूएई में होगा टूर्नामेंट

गौरतलब है कि एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, हालांकि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट में बताया गया था टूर्नामेंट में अब BCCI कदम पीछे नहीं खींच सकता है क्योंकि सारी चीजें एशियाई क्रिकेट परिषद की मीटिंग में तय हो गई थीं। टूर्नामेंट को लेकर आधिकारिक लेवल पर फैसले हो गए थे। हालांकि भारत-पाक के मैच से फैंस बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

Read more: रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर नहीं... मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के लिए ये खिलाड़ी रहा असली हीरो!

Jadeja-Sundar Century: वाशिंटगन सुंदर-रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर अंग्रेजों ने वसूला 2 गुना लगान, एक ने 'गाबा' की दिलाई याद

अगर रद्द हुआ एशिया कप तो लग जाएगी PCB की लंका, कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान!

Asia Cup 2025: पीछे नहीं हट सकता BCCI? पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना जरूरी? देशवासियों की भावना से होगा खिलवाड़!

Follow Us Google News