IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान खराब पिच को लेकर उठे विवाद के बीच सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का बचाव किया है।
'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष
Sourav Ganguly Defends Eden Gardens Pitch Curator: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मैच तीसरे दिन ही समाप्ति की ओर बढ़ गया, जिससे बल्लेबाजों की तकनीक और पिच की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं।
दोनों टीमों की पहली और दूसरी पारी में विकेट जिस तेजी से गिरे, उसने क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस को चौंका दिया है। इस विवाद के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के सपोर्ट में सामने आए हैं।
Sourav Ganguly ने टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष
न्यूज़18 बांग्ला से बातचीत में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ तौर पर कहा कि पिच वैसी ही बनाई गई थी, जैसा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता था। उन्होंने क्यूरेटर सुजन मुखर्जी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, "पिच वही है, जो इंडियन कैंप चाहता था। जब आप चार दिनों तक पिच को पानी नहीं देते हैं, तो यही होता है। क्यूरेटर सुजन मुखर्जी को दोष नहीं दिया जा सकता।"
कोलकाता पिच पर IND vs SA मैच के आंकड़े
मैच के आंकड़े भी पिच की मुश्किलों को साफ दिखाते हैं। दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर आउट हो गई। जवाब में भारत ने 189 रन बनाए। पहले दो दिनों में कुल 441 रन बने और 27 विकेट गिरे। यानी लगभग हर 16 रन पर एक विकेट। दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भी केवल 153 रन ही बना पाई और भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रखा।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
4⃣ wickets for Ravindra Jadeja
2⃣ wickets each for Kuldeep Yadav and Mohd. Siraj
1⃣ wicket each for Axar Patel and Jasprit Bumrah#TeamIndia have been set a target of 1⃣2⃣4⃣ runs to win the 1⃣st Test 🎯
Scorecard ▶️https://t.co/okTBo3q069 #INDvSA |… pic.twitter.com/xPxfeT8urM
हालांकि लक्ष्य छोटा है, लेकिन ईडन गार्डन्स पर 100 से ज्यादा का सफल रनचेज इतिहास में बेहद कम हुआ है। इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मुकाबला अब भी किसी भी दिशा में जा सकता है।
ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैचों के चेज आंकड़े
ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैचों में टारगेट चेज करना हमेशा चुनौती भरा रहा है। यहां का रिकॉर्ड बताता है कि अब तक सबसे बड़ा सफल चेज सिर्फ 117 रन का हुआ है, जिसे भारत ने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। वहीं सबसे छोटा स्कोर जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया, 192 रन था। यह उपलब्धि भारत ने 1972/73 में इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की थी।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल