Sourav Ganguly backs Gautam Gambhir: ईडन गार्डन्स टेस्ट में मिली हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर उठे सवालों के बीच सौरव गांगुली ने उनका जोरदार बचाव किया।
‘उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं…’ हार के बाद सौरव गांगुली ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का जोरदार बचाव
Sourav Ganguly backs Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कोचिंग और रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। SENA देशों के खिलाफ घर में यह लगातार चौथी हार है, जिसने आलोचकों को गंभीर के कोचिंग कार्यकाल पर उंगली उठाने का मौका दे दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की क्लीन स्वीप हार और अब सीरीज के पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका की स्पिन अटैक के सामने भारतीय बल्लेबाजों का बिखर जाना चर्चा में है। हालांकि, इस बीच भारत के पूर्व कप्तान और CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हेड कोच गौतम गंभीर का खुलकर बचाव किया है। गांगुली का मानना है कि गंभीर को हटाने की बातें “समय से पहले और अनुचित” हैं।
Sourav Ganguly ने किया गौतम गंभीर का समर्थन
गांगुली (Sourav Ganguly) ने किसी भी तरह की कोचिंग बदलाव की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “नहीं, नहीं… इस स्टेज पर गौतम गंभीर को हटाने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि टीम को साथ मिलकर टेस्ट मैच जीतने की मानसिकता पर काम करना होगा। सपाट पिचों पर चुनौतियों के बढ़ने का जिक्र करते हुए दादा ने कहा कि ऐसे हालात में विपक्षी टीमें भी बड़े स्कोर बनाती हैं और असली लड़ाई मैच के चौथे और पांचवें दिन शुरू होती है।

भारतीय टीम को तैयार रहने के लिए कहा
इंडिया टुडे के एक शो में राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि टीम को अभी प्रतिक्रिया में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम कोच–कप्तान की जोड़ी पर भरोसा रखते हुए उन बैलेंस्ड पिचों के लिए खुद को तैयार करे, जहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए चुनौती होती है।

Sourav Ganguly ने जताया भरोसा
गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि इस टीम में वह दम है जो 20 विकेट ले सकती है। उन्होंने ओवल और एजबेस्टन टेस्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत ने कठिन परिस्थितियों में भी कमाल का खेल दिखाया है। उनके अनुसार, भारतीय गेंदबाज पुराने गेंद से भी स्विंग निकाल लेते हैं और भारत की पिचें ऐसी गेंदबाजी को सपोर्ट भी करती हैं। “यह सिर्फ माइंडसेट की बात है कि टीम हालात को समझकर खेल दिखाए,” उन्होंने जोड़ा।