Sophie Devine: हार के साथ खत्म हुआ सोफी डिवाइन का 19 साल का करियर, अंतिम मुकाबले के बाद भावुक हुई दिग्गज खिलाड़ी

Sophie Devine: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच के साथ 19 साल के शानदार करियर को अलविदा कहा।

iconPublished: 26 Oct 2025, 11:31 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 11:40 PM

Sophie Devine got emotional in her last game: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने लीग स्टेज में कुल सात मुकाबले खेले, लेकिन सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर सकी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेला गया आखिरी मैच उनके अभियान का अंत साबित हुआ।

यह मुकाबला न्यूजीलैंड की कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन के शानदार करियर का आखिरी वनडे भी रहा। 19 साल लंबे सफर को अलविदा कहते हुए वह मैदान से भावुक होकर लौटीं। हार के साथ करियर का समापन उनकी आंखों में अधूरी ख्वाहिशें छोड़ गया।

जीत के साथ विदा लेना चाहती थीं Sophie Devine

मैच खत्म होने के बाद सोफी डिवाइन ने अपने बयान में कहा कि उनकी पूरी कोशिश थी कि वह अपने आखिरी वनडे को जीत के साथ यादगार बनाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “मैं जितना सोच रही थी, उतना नहीं रोई। घोषणा पहले करने का फायदा यही रहा कि मैं अपनी भावनाओं को समझ पाई।

Image

उन्होंने आगे कहा “यह दिन मेरे लिए खास है और 19 साल के सफर को याद करने का मौका भी।” सोफी न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे लंबे समय तक खेलने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ सूजी बेट्स हैं, जिनके साथ उन्होंने कई यादगार साझेदारियां निभाईं।

इंग्लैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 168 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 29.2 ओवर्स में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने सोफी डिवाइन को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं और गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

Image

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में रहीं है Sophie Devine लाजवाब

सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का वनडे करियर हर मायने में शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 159 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 32.66 की औसत से 4279 रन बनाए। उनके नाम 9 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं गेंद से भी उन्होंने 111 विकेट हासिल किए और कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला।

यादों और उपलब्धियों से भरा 19 साल का सफर

साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने अपने खेल और नेतृत्व से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट को नई दिशा दी। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और मैदान पर जुझारू रवैया हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम बल्कि दुनियाभर की युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनने का काम किया।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे