जल्द बदलने वाली है ऑस्ट्रेलिया की कप्तान, एलिसा हीली की जगह 28 साल की क्रिकेटर संभालेगी कंगारु टीम की कमान

Australia Women Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आने वाले दिनों में महिला टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान करने वाला है। टीम को तीनों फॉर्मेट के लिए 28 साल की युवा कप्तान मिलने वाली हैं। ये बदलाव एलिसा हीली के संन्यास के चलते हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 28 Jan 2026, 07:37 PM
iconUpdated: 28 Jan 2026, 07:49 PM

Australia Women Team: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में जल्द ही एक बड़ा बदलाव होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के लिए नई कप्तान के नाम का ऐलान करने वाली है।

ये फैसला एलिसा एलिसा हीली के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद लिया जा रहा है, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि उनकी जगह 28 साल की एक खिलाड़ी कप्तान बनने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

Australia Women Team को मिलेगी नई कप्तान

सोफी मोलिनेक्स तीनों ही प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार वह एलिसा हीली की जगह लेंगी, जो इन दिनों तीनों ही प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Team) की कमान संभालती हैं। सोफी महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलती हैं। वह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। मुख्य रूप से वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं।

सोफी मोलिनेक्स ने कब किया डेब्यू?

सोफी मोलिनेक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए वह लगभग 7 सालों से खेल रही हैं। उन्होंने तीनों ही प्रारूपों में अपने देश के लिए खेला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरा मुकाबला विश्व कप 2025 में ही भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था।

Australia Women Team Sophie Molineux
Australia Women Team, Sophie Molineux

सोफी मोलिनेक्स का प्रदर्शन

उन्होंने विश्व कप में साधारण प्रदर्शन किया और खेले गए 4 मैच में 8 विकेट अपने लिए। इस दौरान उन्होंने 5.62 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। सोफी अब तक ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Team) के लिए 3 मैच में 7 विकेट के अलावा 97 रन बना चुकी हैं, जबकि 17 वनडे मैच में बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने 31 विकेट के अलावा 96 रन भी बनाए हैं। वहीं, 38 टी20 मैच में उन्होंने 41 विकेट के अलावा 58 रन बनाए हैं। अब वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बनने के लिए तैयार हैं।

Read More: ईशान किशन या संजू सैमसन, टी20 में किस खिलाड़ी का बल्ला जमकर उगलता है आग?

T20 World Cup शुरु होने में सिर्फ 10 दिन लेकिन खत्म नहीं हो रहे पाकिस्तान के नखरे, टूर्नामेंट से हुई बाहर तो किस टीम की होगी एंट्री?

चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह