विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के युवा लेग स्पिनर ने शानदार फिरकी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है; दर्जी के बेटे से IPL में सनराइजर्स हैदराबाद तक का सफर तय कर चुके इस खिलाड़ी का नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में 'दर्जी' के बेटे की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज, IPL में SRH का हिस्सा; आप भी जान लीजिए नाम
विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार एक ऐसा गेंदबाज उभरकर सामने आया है, जिसकी फिरकी पर बड़े-बड़े बल्लेबाज नाचते नजर आ रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के मंच पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा यह खिलाड़ी अपनी मेहनत और संघर्ष की कहानी के कारण भी चर्चा में है। सीमित संसाधनों से निकलकर इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था, लेकिन इस युवा स्पिनर ने अपने खेल से हर सवाल का जवाब दिया है।
उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए इस गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा असर छोड़ा है कि अब उसका नाम IPL और भविष्य की टीम इंडिया की चर्चाओं में भी शामिल होने लगा है। खास बात यह है कि वह पहले ही IPL में अपनी छाप छोड़ चुका है और अब घरेलू प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर सुर्खियों में है।
विजय हजारे ट्रॉफी में Zeeshan Ansari के फिरकी का जादू
उत्तर प्रदेश के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। टूर्नामेंट में खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 17 विकेट झटके हैं। शुरुआती दो मुकाबलों में 4-4 विकेट लेने के बाद जीशान ने अगले तीन मैचों में भी तीन-तीन विकेट लेकर अपनी निरंतरता साबित की।

IPL में SRH के लिए छोड़ चुके हैं छाप
जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) की काबिलियत को IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही पहचान चुकी है। पिछले IPL सीजन में SRH ने उन्हें 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। अपने डेब्यू मैच में ही जीशान ने केएल राहुल, फाफ डु प्लेसी और जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे नामी बल्लेबाजों को आउट कर सबका ध्यान खींच लिया था।
दर्जी के बेटे से IPL तक का सफर
लखनऊ के साधारण परिवार से आने वाले जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) के पिता दर्जी का काम करते हैं। 19 सदस्यों वाले परिवार की जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट सपने को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। जीशान शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला को अपना आदर्श मानते हैं। साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वह ऋषभ पंत के साथ खेलते नजर आए थे।

घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़ता कद
जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) का जलवा सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी तक सीमित नहीं है। इससे पहले यूपी टी20 लीग में उन्होंने मेरठ मैवरिक्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। रिंकू सिंह की कप्तानी में खेलते हुए वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने थे और 24 विकेट अपने नाम किए थे।
Read more: 5 मैच में 4 शतक और 102 का औसत, विजय हजारे में रन मशीन बना ये खिलाड़ी; फिर भी टीम इंडिया से बाहर