'आपको नंबर 3 पर खेलता...' चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया इमोशनल पोस्ट; ऋषभ पंत ने भी लुटाया प्यार

चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले के बाद सचिन तेंदुलकर, ऋषभ पंत सहित कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

iconPublished: 24 Aug 2025, 05:03 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 11:34 PM

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ के बाद "दीवार" के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी साझा की।

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टीम के लिए खासकर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी संभालना उनकी पहचान रही और वे लंबे समय तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बने रहे।

फैंस और दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं

पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सभी ने उन्हें दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को याद करते हुए आभार जताया।

Cheteshwar Pujara का शानदार करियर

राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7195 रन निकले। पुजारा का टेस्ट औसत 43.60 का रहा और इस दौरान उन्होंने 19 शतक तथा 35 अर्धशतक लगाए।

Image

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की रिटायरमेंट की घोषणा

ट्विटर पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर उतरते समय अपना सर्वश्रेष्ठ देना – इसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है। अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

Follow Us Google News