IND vs NZ: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना BCCI को पड़ा भारी! फैंस ने सोशल मीडिया पर अगरकर-गंभीर से मांगा जवाब

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है।

iconPublished: 03 Jan 2026, 07:19 PM
iconUpdated: 03 Jan 2026, 11:34 PM

Social Media Reaction on Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया है। टीम की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा, जिसकी सबसे बड़ी वजह रही अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम से बाहर रखा जाना।

शानदार फॉर्म में होने के बावजूद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नजरअंदाज किए जाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने चयन समिति और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं।

IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए इंडिया स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

शमी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

Social Media reaction on ignorance of Mohammed Shami from IND vs NZ ODI series India Squad

Mohammed Shami का हालिया प्रदर्शन

दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट झटके और उनका औसत 22.27 का रहा। इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में मौका मिलेगा। खासतौर पर तब, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इस सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि चयनकर्ताओं ने शमी की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में वापस बुलाने का फैसला किया, जो पिछली साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?