Smriti-Palash Wedding: संगीत सेरेमनी में पलाश मुच्छल के साथ रोमांटिक डांस करती दिखीं स्मृति मंधाना, VIDEO वायरल

Smriti-Palash Wedding: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी से पहले हुई संगीत सेरेमनी का रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 08:45 AM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 08:56 AM

Smriti-Palash Wedding dance video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों की शादी की रस्में बेहद शाही अंदाज में हो रही हैं और हर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शुक्रवार को हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया था और अब शनिवार की रात हुई संगीत नाइट ने फैंस के बीच नई सनक पैदा कर दी है।

आज यानी 23 नवंबर को स्मृति और पलाश शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले दोनों का एक रोमांटिक डांस वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में स्मृति और पलाश बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘तेनु ले के मैं जावांगा’ (फिल्म- सलाम-ए-इश्क) पर झूमते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है और फैंस इस कपल की कैमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Smriti-Palash Wedding: रोमांटिक अंदाज में थिरकी स्मृति-पलाश की जोड़ी

संगीत नाइट के इस वायरल वीडियो में दोनों बेहद दिलकश अंदाज़ में नजर आए। डांस की शुरुआत स्मृति ने पलाश के गले में फूलों की माला पहनाकर की और फिर दोनों ने गाने की धुन पर रोमांटिक स्टेप्स के साथ स्टेज पर धमाल मचा दिया। स्मृति का आत्मविश्वास और पलाश की मुस्कान ने इस परफॉर्मेंस को और खास बना दिया।

Smriti-Palash Wedding: फैंस और मेहमान हुए दीवाने, वीडियो ने जीते दिल

जैसे ही वीडियो सामने आया, वायरल हो गया। शादी में मौजूद मेहमान तो इस रोमांटिक डांस से पहले ही दीवाने हो गए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस कपल की तारीफों के पुल बांध दिए। कई फैंस ने लिखा कि यह वीडियो देखने के बाद उनका “शादी में यकीन बढ़ गया है।”

Palash Muchhal and Smriti Mandhana mehndi ceremony photo viral

Smriti-Palash Wedding: डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था फिल्मी स्टाइल प्रपोजल

इस शादी (Smriti-Palash Wedding) की चर्चा इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ दिन पहले ही पलाश ने स्मृति को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज किया था। पलाश ने स्टेडियम के बीच में घुटनों पर बैठकर स्मृति को गुलाब और रिंग देकर शादी के लिए पूछा था। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और फैंस इस पल को "स्पोर्ट्स की सबसे खूबसूरत लव स्टोरी" बता चुके हैं।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर