Smriti Mandhana: सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से खेलेंगी स्मृति मंधाना, जुलाई में एक्शन में आएंगी नजर

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने द हंड्रेड 2026 के लिए साइन किया है और वह जुलाई से शुरू होने वाले सीजन में सुपर जायंट्स की ओर से खेलती नजर आएंगी।

iconPublished: 16 Jan 2026, 08:36 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एक बार फिर इंग्लैंड की सरज़मीं पर अपने बल्ले का जलवा दिखाने को तैयार हैं। द हंड्रेड के 2026 सीजन से पहले मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने उन्हें अपनी महिला टीम में शामिल कर लिया है, जिससे फ्रेंचाइज़ी को टॉप ऑर्डर में जबरदस्त मजबूती मिलने वाली है।

29 साल की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) जुलाई में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आएंगी। वह इससे पहले भी द हंड्रेड में हिस्सा ले चुकी हैं और इंग्लिश कंडीशंस से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में सुपर जायंट्स के लिए उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।

मैनचेस्टर सुपर जायंट्स से जुड़ीं Smriti Mandhana

महिलाओं की द हंड्रेड प्रतियोगिता से पहले मैनचेस्टर सुपर जायंट्स ने बड़ा दांव खेलते हुए स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को साइन किया है। उनके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग और इंग्लैंड की स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एक्लेस्टन भी टीम का हिस्सा होंगी। स्मृति इससे पहले 2021 से 2024 तक सदर्न ब्रेव की ओर से खेल चुकी हैं।

Smriti Mandhana inspects her blade, ICC Women's ODI World Cup, Mumbai, November 1, 2025

द हंड्रेड में कैसा रहा है मंधाना का रिकॉर्ड

द हंड्रेड में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। अपनी पिछली टीम सदर्न ब्रेव के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार रन बनाए और टॉप ऑर्डर में टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और स्टाइलिश स्ट्रोकप्ले इंग्लिश दर्शकों को भी खूब पसंद आया, यही वजह है कि सुपर जायंट्स ने उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा बनाया है।

Smriti Mandhana walks back after a 20-ball 10, Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants, WPL 2025, Bengaluru, February 27, 2025

21 जुलाई से शुरू होगा 2026 सीजन

द हंड्रेड 2026 सीजन की शुरुआत 21 जुलाई से होगी, जो महिला टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को होना है। मैनचेस्टर सुपर जायंट्स फ्रेंचाइज़ी में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने निवेश किया है, जो ग्लोबल क्रिकेट फ्रेंचाइज़ी में तेजी से अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है। इसी ग्रुप के पास आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स और SA20 की डरबन सुपर जायंट्स भी है।

Read More: IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी

T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?