Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना की शादी से ठीक पहले उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा और कुछ देर बाद मंगेतर पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई।
स्मृति मंधाना के पिता के बाद होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल; जानें पूरी डिटेल
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के लिए रविवार का दिन जिंदगी का सबसे यादगार दिन बनने वाला था, लेकिन उसी दिन हालात ऐसे बने कि शादी को टालना पड़ा। स्मृति की 23 नवंबर को म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ शादी होनी थी, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले ही स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
हालांकि झटका यहीं खत्म नहीं हुआ। पिता के अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही पलाश की भी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भी डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल ले जाया गया। रविवार शाम करीब 4:30 बजे दोनों की शादी (Smriti Mandhana Wedding) होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पिता की नाजुक हालत को देखते हुए स्मृति ने शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। इसी बीच पलाश को तबीयत में दिक्कत महसूस हुई तो उन्हें भी मेडिकल जांच करानी पड़ी।
Smriti Mandhana Wedding: डॉक्टरों की जांच के बाद मिली छुट्टी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल को अचानक वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की समस्या हुई थी। स्थिति अनियंत्रित न हो इसलिए उन्हें एहतियातन अस्पताल ले जाया गया। सौभाग्य से, जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति गंभीर नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। कुछ ही देर बाद उन्हें डिस्चार्ज दे दिया गया और वह वापस होटल लौट आए। फिलहाल उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति के पिता की हालत स्थिर
सांगली के सर्वहित अस्पताल के डॉक्टर नमन शाह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को दोपहर करीब 1:30 बजे सीने में बाईं तरफ तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। जांच में उनके हार्ट में ब्लॉकेज और हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण पाए गए। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी में है और उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रहना पड़ेगा।
Smriti Mandhana Wedding: तनाव और थकान बना कारण?
डॉक्टर शाह के मुताबिक, शादी की तैयारियों के दौरान भागदौड़, थकान और मानसिक तनाव भी इस अटैक की पीछे की वजह हो सकते हैं। इस घटना के बाद स्मृति मानसिक रूप से काफी परेशान हैं, लेकिन परिवार की सेहत सुधरने के बाद ही वे शादी को आगे बढ़ाने पर फैसला लेंगी।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल