Smriti Mandhana: इंग्लैंड के खिलाफ हार का जिम्मा स्मृति मंधाना ने लिया अपने सर, बताई क्या रही गलती

Smriti Mandhana: भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ चार रन से मिली हार की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने कहा कि रन-ए-बॉल की जरूरत के वक्त उनका शॉट चयन बेहतर हो सकता था

iconPublished: 20 Oct 2025, 10:20 AM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 10:23 AM

Smriti Mandhana took blame of the defeat: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप में चार रन की करीबी हार झेलनी पड़ी। रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 रन पर सिमट गई। मैच के दौरान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन स्मृति के आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया और इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार 88 रनों की पारी खेली, लेकिन लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिंसी स्मिथ की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गईं। उनके आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम को आखिरी 52 गेंदों में सिर्फ 55 रन की जरूरत थी, लेकिन विकेटों के गिरने का सिलसिला रुक नहीं सका। मैच के बाद स्मृति ने खुद स्वीकार किया कि उनके शॉट चयन में गलती हुई और हार की जिम्मेदारी उन्होंने अपने ऊपर ली।

स्मृति मंधाना ने मानी अपनी गलती

मंधाना (Smriti Mandhana) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हां, बिल्कुल. मेरा मतलब है, हम ढह गए और सभी ने देखा। मुझे लगता है कि उस समय हमारे शॉट चयन बेहतर हो सकते थे। खासकर क्योंकि यह मुझसे शुरू हुआ, मैं इसकी जिम्मेदारी लेती हूं; मेरा शॉट चयन बेहतर होना चाहिए था। हमें प्रति ओवर केवल छह रन चाहिए थे, और शायद हमें खेल को और गहराई तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए थी। तो हां, मैं इसे अपने ऊपर लेती हूं क्योंकि ढहने की शुरुआत मुझसे हुई।

VS 1smritimandhana SearchX 0 02

Smriti Mandhana ने बताया कुछ आसान नहीं होता

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आगे कहा, “अभी हमने एक साथ बैठकर चर्चा नहीं की है। लेकिन क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता। निश्चित रूप से, अगला मैच शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल होगा। लेकिन हां, आप क्रिकेट खेलने के लिए आसान दिन नहीं चाहते। हम सभी इसे स्वीकार करेंगे।”

लगातार तीसरी हार से दबाव में टीम इंडिया

इस हार के साथ भारतीय टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। अब वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि आगे के मुकाबले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं। वहीं इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए अब आने वाले दोनों मैच ‘करो या मरो’ जैसे होंगे।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी