Smriti Mandhana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा है।
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Table of Contents
Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने बल्ले से साबित कर दिया कि वह क्यों दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज हैं। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में वे काफी अच्छे फॉर्म में है जहां पहले मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। वही अब दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़ कर इतिहास रचा है और अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई थी।
Smriti Mandhana ने शतक जड़कर तोडा रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के नाम पहले से ही भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे तेज़ वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस साल आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा था। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों में सैकड़ा पूरा कर दूसरा स्थान भी अपने नाम कर लिया। यानी महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज़ दो शतक अब स्मृति मंधाना के ही नाम हैं।
हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रोड्रिग्स भी नहीं है पीछे
दिलचस्प बात यह है कि इस मामले में हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रोड्रिग्स भी पीछे नहीं हैं। हरमनप्रीत ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 82 और 87 गेंदों में शतक जड़े थे, जबकि जेमिमाह ने इसी साल कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 89 गेंदों में शतक ठोका था।
Smriti Mandhana के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
सिर्फ इतना ही नहीं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाली बल्लेबाजों की सूची में भी अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके नाम 12 शतक दर्ज हो चुके हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान मेग लेनिंग 15 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की दिग्गज सुजी बेट्स 13 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
इस पारी में मंधाना ने 91 गेंदों पर शानदार 117 रन बनाए। उन्होंने 14 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि शतक जड़ने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सकीं और आउट हो गईं, लेकिन तब तक वह भारतीय पारी की नींव मज़बूत कर चुकी थीं।
Read More Here: