संजीव गोयंका की टीम के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना, VIDEO से हुआ बड़ा एलान

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट और वीमेंस प्रीमियर लीग में बड़ा प्रभाव डालने के बाद, स्मृति मंधाना को एक नई टीम के साथ खेलने का मौका मिला है। इस टीम के मालिक संजीव गोयंका हैं।

iconPublished: 15 Jan 2026, 10:16 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 11:34 PM

Smriti Mandhana Signs Manchester Super Giants: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर संजीव गोयंका की फ्रेंचाइजी से जुड़ी है, जिसने स्मृति को साइन किया है।

दरअसल, स्मृति मंधाना एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर अपनी बैटिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इंटरनेशनल लेवल पर लगातार शानदार परफॉर्मेंस देने और पहली बार टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद, मंधाना अब इंग्लैंड की पॉपुलर लीग, द हंड्रेड में खेलती हुई नजर आएंगी।

Smriti Mandhana बनीं नई 'सुपर जायंट्स' की पहचान

संजीव गोयंका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर स्मृति मंधाना और इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जोस बटलर को अपनी फ्रेंचाइजी का ग्लोबल चेहरा घोषित किया है। गोयंका की इस टीम में मंधाना के साथ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग और दुनिया की नंबर-1 स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन भी नजर आएंगी।

आपको बता दें कि संजीव गोयंका की आरपीएसजी (RPSG) ग्रुप ने 'मैनचेस्टर ओरिजिनल्स' फ्रेंचाइजी में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। लगभग 80 मिलियन पाउंड (करीब 870 करोड़ रुपये) की इस बड़ी डील के साथ ही अब इस टीम का नया नाम 'मैनचेस्टर सुपर जायंट्स' होगा।

ग्लोबल ब्रांड बन रही है 'सुपर जायंट्स'

संजीव गोयंका के पास पहले से ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स जैसी टीमें हैं। अब मैनचेस्टर की टीम के जुड़ने से यह एक ग्लोबल क्रिकेट नेटवर्क बन गया है। टीम का नया लोगो भी जारी किया गया है, जिसमें हाथी के प्रतीक का इस्तेमाल हुआ है।

गोयंका ने कहा, "मैनचेस्टर खेल के जुनून और विरासत का शहर है। हमारा उद्देश्य इस शहर की खेल संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनना है। मंधाना और बटलर जैसे खिलाड़ी हमारी इस महत्वाकांक्षा के स्तंभ होंगे।"

द हंड्रेड में हुई आईपीएल फ्रेंचाइजियों की एंट्री

द हंड्रेड में तेजी से हो रहे बड़े बदलावों का हिस्सा है। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इनविन्सिबल्स का नाम बदलकर एमआई लंदन किया है। वहीं, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स अब सनराइजर्स लीड्स बन चुकी है, जिसे सन ग्रुप ने 100 प्रतिशत खरीदा। ईसीबी के नए निजीकरण मॉडल के तहत अब तक 8 निवेशकों ने 975 मिलियन पाउंड से अधिक का निवेश किया है।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?