शादी पोस्टपोन के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया पहला पोस्ट, हाथ में नहीं दिखी एंगेजमेंट रिंग; VIDEO

Smriti Mandhana Without Engagement Ring: स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सगाई की अंगूठी के बगैर नजर आईं।

iconPublished: 05 Dec 2025, 07:37 PM
iconUpdated: 05 Dec 2025, 08:18 PM

Smriti Mandhana Without Engagement Ring: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सोशल मीडिया के जरिए एक विज्ञापन का वीडियो शेयर किया। यह शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति का पहला वीडियो रहा। 23 नवंबर को स्मृति और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी होनी थी, जो कई कारणों के चलते आगे बढ़ गई।

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो में स्मृति के हाथ में सगाई सगाई वाली अंगूठी नहीं दिख रही है। बता दें कि दोनों की शादी पोस्टपोन होने के बाद तमाम तरह की रिपोर्ट्स में सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है और वह रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

रिंग गायब होने से फिर तेज हुई चर्चा (Smriti Mandhana)

दावों में कुछ विराम लगा ही था कि स्मृति का बगैर रिंग के वीडियो डालना फिर चर्चा का विषय बन गया है। लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। अब यह तो सिर्फ मंधाना ही जान सकती हैं कि वह वीडियो में बगैर रिंग पहने हुए क्यों दिख रही हैं।

कब होगी शादी? (Smriti Mandhana)

फैंस के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि अब स्मृति और पलाश की शादी कब होगी? देखिए उससे पहले आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी को पोस्टपोन किया गया था। इसके अलावा पलाश के भी बीमार होने की खबर सामने आई थी। अब दोनों की हॉस्पिटल से छुट्टी हो चुकी है।

Smriti Mandhana

कथित तौर पर सबकुछ ठीक होने के बावजूद शादी को लेकर किसी तरह अपडेट ना आना भी फैंस को तरह-तरह की बातें सोचने पर मजबूर कर रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी की तारीख कब सामने आती है।

6 साल से एक दूसरे के साथ (Smriti Mandhana)

कथित तौर पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल बीते करीब 6 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। कहा जाता है कि दोनों 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि दोनों की शादी कब होती है। फैंस भी स्मृति और पलाश की शादी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Read more: IND vs SA 3rd ODI Tickets: विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे, जानें कहां और कैसे खरीदें मैच के टिकट

Fakhar Zaman: पाकिस्तानी बल्लेबाज पर चला ICC का हंटर, इस गलती के लिए मिली बड़ी सजा; आप भी जान लीजिए

Virat Kohli: विराट कोहली को मिल गई बहू! रायपुर से बेटे अकाय के लिए आया रिश्ता; VIDEO वायरल