Smriti Mandhana Fastest Hundred: भारत की स्मृति मंधाना ने कमाल करते हुए भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का कमाल किया।
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज; टूटा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Smriti Mandhana Fastest Hundred: भारत की महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कमाल करते हुए वनडे में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का कमाल कर दिया। इसके साथ उन्होंने भारतीय पुरुष टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में मंधाना ने 50 गेंदों में शतक पूरा किया। वहीं विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 52 गेंदों में शतक जड़ा था, जिसके साथ वह भारत की पुरुष टीम के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे।
NOW SHOWING: THE Smriti Mandhana Show 👸🍿
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 20, 2025
✅ Fastest 💯 by an Indian in ODIs
✅ Second Fastest 💯 ever in WODIs
Highest ever WODI chase on the cards? 🤞 pic.twitter.com/VZGQerpiW3
Smriti Mandhana की दमदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मंधाना ने 63 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 125 रन स्कोर किए। मंधाना ने रन चेज में यह कमाल किया।
🚨 FASTEST HUNDRED BY AN INDIAN IN ODI CRICKET - SMRITI MANDHANA. 🚨pic.twitter.com/hlHAClvIsB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा टोटल (Smriti Mandhana)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 47.5 ओवर में 412 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए बेथ मूनी ने 75 गेंदों में 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रन स्कोर किए। इसके अलावा जॉर्जिया वॉल्यूम ने ओपनिंग पर बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 81 रन बनाए।
बाकी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाली ऑलराउंडर एलिस पेरी ने 72 गेंदों में सधी हुई पारी खेलते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 68 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। बाकी रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। बाकी एक विकेट क्रांति गौड़ और स्नेहा राणा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Mooney - 138 (75).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2025
Voll - 81 (68).
Perry - 68 )72).
Gardner - 39 (24).
Healy - 30 (18).
AUSTRALIA FROM 378/4 TO 412/10. 🤯 pic.twitter.com/bmC1J4fvE6
दिलचस्प मोड़ पर सीरीज
सीरीज का पहला मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में खेला गया था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी। फिर दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 102 रन अपने नाम किए थे। अब तीसरा मैच जीतने वाली टीम जीत सीरीज अपने खाते में डाली।
भाड़ में जाए एशिया कप, भाड़ में जाए ICC... पाकिस्तान के फिर बिगड़े बोल, दिया 'विवादित' बयान