Smriti Mandhana ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ते ही मिताली राज के रिकॉर्ड को किया तहस-नहस, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

Smriti Mandhana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्वकप के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

iconPublished: 12 Oct 2025, 04:20 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 04:39 PM

Smriti Mandhana broke Mitali Raj Record: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का आज बेहद अहम मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हारकर यहां उतरी है, ऐसे में टीम पर वापसी का दबाव साफ नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को अपने अनुभवी खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद थी, और स्मृति मंधाना ने उस उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है। इस अर्धशतक के साथ मंधाना ने मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिससे उन्होंने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Smriti Mandhana ने तोडा मिताली राज का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने वनडे फॉर्मेट में 10वीं बार 50 का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 बार अर्धशतक या उससे ज्यादा स्कोर किया था।

Image

स्मृति मंधाना के लिए यादगार रहा मुकाबला, रचा कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए यह मुकाबला काफी यादगार साबित हुआ, क्योंकि इस पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने एक साल में 1000 रन पूरे करते हुए इतिहास रच दिया, क्योंकि महिला क्रिकेट में यह कारनामा पहली बार हुआ है। इसके साथ ही स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई हैं, जिससे उन्होंने अपने शानदार करियर में एक और अहम माइलस्टोन हासिल किया है।

Image

भारत की मजबूत शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 24.3 ओवर में 155 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 80 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि प्रतीक रावल अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल