Smriti Mandhana: पिता की तबीयत खराब होने के बाद स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट को हटा दिया है।
Smriti Mandhana: क्या अब पलाश मुच्छल से नहीं होगी शादी? स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से हटाए वेडिंग पोस्ट; मची खलबली
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बीते रविवार (23 नवंबर) म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी होनी थी। लेकिन, स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना की तबीयत खराब होने के बाद शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। अब बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम से वेडिंग से जुड़ी सारी पोस्ट हटा दी हैं।
वेडिंग पोस्ट हटा देने से एक सवाल तेजी से खड़ा हो रहा है कि क्या अब दोनों की शादी नहीं होगी? इस सवाल का अभी कोई जवाब तो सामने नहीं आया है। लेकिन सवाल बिल्कुल जायज नजर आ रहा है। शादी को लेकर मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा था कि शादी तभी होगी जब क्रिकेटर के पिता पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।
साथी खिलाड़ियों के साथ वाली वीडियो भी हटाई (Smriti Mandhana)
स्मृति ने कुछ दिन पहले अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए शादी का एलान किया था। इस वीडियो में उनके साथ श्रेयंका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी नजर आई थीं। अब उनकी यह पोस्ट भी प्रोफाइल से गायब नजर आ रही है।

शादी की तैयारियों के बीच खराब हुई थी तबीयत (Smriti Mandhana)
बता दें कि जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, उसी के बीच स्मृति के पिता की तबीतय खराब होने की खबर आई थी। कहा गया था कि उनको मामूली दिल का दौरा पड़ा है। दरअसल उनके सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पलाश की प्रोफाइल पर पोस्ट मौजूद (Smriti Mandhana)
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ पलाश की प्रोफाइल पर शादी से जुड़ी तमाम पोस्ट मौजूद हैं। पलाश ने शादी से पहले मंधाना को डीवाई पाटिल स्टेडियम में बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। यह वीडियो अब भी पलाश की प्रोफाइल पर है। इसी तरह मंधाना के साथ तस्वीरों वाली पोस्ट भी मौजूद हैं। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी कब होती है।