Smriti Mandhana: क्या अब पलाश मुच्छल से नहीं होगी शादी? स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से हटाए वेडिंग पोस्ट; मची खलबली

Smriti Mandhana: पिता की तबीयत खराब होने के बाद स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट को हटा दिया है।

iconPublished: 24 Nov 2025, 03:27 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 03:41 PM

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बीते रविवार (23 नवंबर) म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी होनी थी। लेकिन, स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना की तबीयत खराब होने के बाद शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था। अब बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम से वेडिंग से जुड़ी सारी पोस्ट हटा दी हैं।

वेडिंग पोस्ट हटा देने से एक सवाल तेजी से खड़ा हो रहा है कि क्या अब दोनों की शादी नहीं होगी? इस सवाल का अभी कोई जवाब तो सामने नहीं आया है। लेकिन सवाल बिल्कुल जायज नजर आ रहा है। शादी को लेकर मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा था कि शादी तभी होगी जब क्रिकेटर के पिता पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

साथी खिलाड़ियों के साथ वाली वीडियो भी हटाई (Smriti Mandhana)

स्मृति ने कुछ दिन पहले अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए शादी का एलान किया था। इस वीडियो में उनके साथ श्रेयंका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी नजर आई थीं। अब उनकी यह पोस्ट भी प्रोफाइल से गायब नजर आ रही है।

Palash Muchhal and Smriti Mandhana mehndi ceremony photo viral

शादी की तैयारियों के बीच खराब हुई थी तबीयत (Smriti Mandhana)

बता दें कि जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, उसी के बीच स्मृति के पिता की तबीतय खराब होने की खबर आई थी। कहा गया था कि उनको मामूली दिल का दौरा पड़ा है। दरअसल उनके सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Who is Smriti Mandhana father Shrinivas Mandhana

पलाश की प्रोफाइल पर पोस्ट मौजूद (Smriti Mandhana)

वहीं दूसरी तरफ पलाश की प्रोफाइल पर शादी से जुड़ी तमाम पोस्ट मौजूद हैं। पलाश ने शादी से पहले मंधाना को डीवाई पाटिल स्टेडियम में बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। यह वीडियो अब भी पलाश की प्रोफाइल पर है। इसी तरह मंधाना के साथ तस्वीरों वाली पोस्ट भी मौजूद हैं। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी कब होती है।

Read more: Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जीता एशिया कप का खिताब, सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल; मोहसिन नकवी को मिली ट्रॉफी

Sack Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो', गुवाहाटी टेस्ट के बीच सोशल मीडिया पर छाया ट्रेंड; देखें रिएक्शन

Chamika Karunaratne: श्रीलंकाई क्रिकेटर पर महिला ने अपने बच्चे का पिता होने का लगाया आरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली