2025 में स्मृति मंधाना के निशाने पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ रच सकती है इतिहास

साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल के रिकॉर्ड पर स्मृति मंधाना की नजर है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में वह इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच सकती हैं।

iconPublished: 30 Dec 2025, 11:24 AM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 11:38 AM

Smriti Mandhana can break Shubman Gill record: साल 2025 खत्म होने की दहलीज पर है और भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल कई ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। जहां पुरुष क्रिकेट में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए, वहीं महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने भी पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। अब साल के आखिरी मुकाबले में दोनों के नाम एक ही रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में हैं।

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का शुभमन गिल का रिकॉर्ड अब खतरे में है। यह खतरा किसी और से नहीं, बल्कि भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से है, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने से बस कुछ कदम दूर खड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाला आखिरी टी20 मुकाबला मंधाना के लिए इतिहास रचने का सुनहरा मौका लेकर आया है।

शुभमन गिल ने 2025 में बनाया कौन सा बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी को मिलाकर गिल इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इस साल वे काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए है।

Shubman Gill brings out a drive, India vs South Africa, 3rd men's T20I, Dharamsala, December 14, 2025

2025 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने साल 2025 में कुल 35 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने करीब 49 की औसत से 1764 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 3 अर्धशतक निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए यह आंकड़ा बेहद खास रहा है।

कैसे टूट सकता है शुभमन गिल का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) फिलहाल शुभमन गिल के रिकॉर्ड से सिर्फ 62 रन दूर हैं। उन्होंने साल 2025 में अब तक खेले 32 इंटरनेशनल मैचों में 1703 रन बनाए हैं। अगर वह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल में एक और बड़ी पारी खेलती हैं, तो यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। 1703 रनों के साथ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पहले ही साल 2025 में महिला क्रिकेटरों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं।

Smriti Mandhana inspects her blade, ICC Women's ODI World Cup, Mumbai, November 1, 2025

साल का आखिरी मैच खेलेंगी Smriti Mandhana

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साल 2025 में अपने सभी इंटरनेशनल मुकाबले पूरे कर लिए हैं और अब जनवरी 2026 में मैदान पर लौटेगी। वहीं भारतीय महिला टीम 30 दिसंबर को साल का अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का अंतिम मैच होगा।

भारत पहले ही इस सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। ऐसे में आखिरी मुकाबले का दबाव कम जरूर होगा, लेकिन निगाहें पूरी तरह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर टिकी होंगी कि क्या वह इस मैच में शुभमन गिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाती हैं या नहीं।

Read More: Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोक डाला दूसरा अर्द्धशतक

नूर अहमद नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज पर आर अश्विन ने अगले सीजन के लिए जताया भरोसा; लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन

Year Ender 2025: सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी