Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के हाथ पर बने टैटू ने सभी का ध्यान खींचा। पलाश ने टैटू में स्मृति का नाम बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिखवाया है।
बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के हाथ पर स्मृति मंधाना का खास टैटू, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वायरल हुई तस्वीर
																		Smriti Mandhana Name Tattoo On Palash Muchhal Hand: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल अक्सर चर्चा में रहते हैं। पलाश को स्मृति के साथ वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भी देखा गया था। वह भारतीय बल्लेबाज के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई दिए थे। इसी दौरान उनके हाथ पर बने टैटू ने सबका ध्यान खींचा।
बता दें कि पलाश ने टीम इंडिया के महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनके साथ स्मृति मंधाना भी नजर आईं। इसी बीच उनका टैटू वायरल हुआ। तो आइए जानते हैं कि पलाश के टूटै का क्या मतलब है।
टैटू के जरिए लिखवाया स्मृति मंधाना का नाम (Smriti Mandhana)
पलाश ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं उनके सामने स्मृति मंधाना नजर आ रही हैं। तस्वीर में पलाश के हाथ मंधाना के नाम का टूटै दिखाई दिया।
View this post on Instagram
टैटू में 'एसएम 18' लिखा हुआ है, जिसमें एमएस का मतलब स्मृति मंधाना है। बाकी 18 उनकी जर्सी का नंबर है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए पलाश ने लिखा, "सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।"
नवंबर में हो सकती है दोनों की शादी (Smriti Mandhana)
म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना इस महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दोनों की शादी 20 नवंबर को हो सकती है। हालांकि अभी स्मृति पलाश की तरफ से शादी की तारीख पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है।
View this post on Instagram
स्मृति मंधाना का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Smriti Mandhana)
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 7 टेस्ट, 117 वनडे और 153 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 12 पारियों में उन्होंने 629 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे।
इसके अलावा वनडे में उन्होंने 5322 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल में स्मृति ने 3982 रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।
Victory Parade अभी नहीं! वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI का ध्यान कहीं और, जानें क्या है बड़ी वजह