'सबसे ज्यादा प्यार...' शादी टूटने के बाद कौन है स्मृति मंधाना के दिल के करीब? कह डाली दिल छू लेने वाली बात

Smriti Mandhana: इवेंट में एंकर ने स्मृति मंधाना से सवाल किया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज से प्यार करती हैं इसपर उन्होंने जो जवाब दिया उसने हर किसी का दिल छू लिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Dec 2025, 11:42 AM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 11:57 AM

Smriti Mandhana: स्मृति मंंधाना की पर्सनल लाइफ में इस वक्त काफी उथल-पुछल मची हुई है। शादी टूटने के बाद से मंधाना बुधवार यानी 10 दिसंबर को को पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में पहुंची। स्मृति मंधाना के साथ इस इवेंट में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे थे।

इवेंट में एंकर मंदिरा बेदी के एक सवाल पर स्मृति मंधाना ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उनकी ये बातें सुनकर इवेंट में मौजूद पब्लिक खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गई।

Smriti Mandhana की कैंसिल हुई शादी

भारतीय क्रिकेट की 'क्वीन' कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने 7 दिसंबर को ये कन्फर्म कर दिया कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में ये भी लिखा कि अब वो जिंदगी में मूव ऑन करना चाहती हैं और सारा फोकस क्रिकेट पर लगाना चाहती हैं। बुधवार, 10 दिसंबर को स्मृति और हरमनप्रीत दिल्ली के एक इवेंट में पहुंची।

Smriti Mandhana and Palash Muchhal
Smriti Mandhana and Palash Muchhal

किस चीज से स्मृति को हैं सबसे ज्यादा प्यार?

स्मृति मंधाना ने अमेजन संभव शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने 2013 में डेब्यू करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 12 साल के सफर पर भी प्रकाश डाला। स्मृति मंधाना ने कहा,

''मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से ज्यादा मुझे किसी और चीज से प्यार है। ये खेल मेरे लिए सबसे प्रिय है। भारतीय जर्सी पहनना ही हमारी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं और बस यही सोच आपको जीवन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है। बचपन से ही बल्लेबाजी का जुनून मुझमें था। कोई इसे समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा से विश्व चैंपियन कहलाने का सपना था।''

2 नवंबर के बारे में क्या बोली Smriti Mandhana?

स्मृति मंधाना ने 2 नवंबर (जिस दिन टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था) को याद करते हुए कहा हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैं 12 साल से ज्यादा समय से खेल रही हूं। कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। हमने फाइनल से पहले इसकी कल्पना की थी और जब आखिरकार हमने इसे स्क्रीन पर देखा, तो हमारे रोंगटे खड़े हो गए। यह एक अविश्वसनीय और खास पल था।

Read More: 'कुछ भी प्यारा नहीं...' शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने पहली बार चुप्पी तोड़ी, दिया चौंकाने वाला बयान

शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पब्लिक अपीयरेंस, मास्क पहने एयरपोर्ट पर आईं नजर; VIDEO वायरल

IND vs SA 2nd T20 में बल्लेबाजों करेंगे रनों की बारिश या गेंदबाज जमाएंगे धक, चंडीगढ़ में कैसी होगी पिच?