Smriti Mandhana: इवेंट में एंकर ने स्मृति मंधाना से सवाल किया कि वो सबसे ज्यादा किस चीज से प्यार करती हैं इसपर उन्होंने जो जवाब दिया उसने हर किसी का दिल छू लिया।
'सबसे ज्यादा प्यार...' शादी टूटने के बाद कौन है स्मृति मंधाना के दिल के करीब? कह डाली दिल छू लेने वाली बात
Table of Contents
Smriti Mandhana: स्मृति मंंधाना की पर्सनल लाइफ में इस वक्त काफी उथल-पुछल मची हुई है। शादी टूटने के बाद से मंधाना बुधवार यानी 10 दिसंबर को को पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में पहुंची। स्मृति मंधाना के साथ इस इवेंट में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे थे।
इवेंट में एंकर मंदिरा बेदी के एक सवाल पर स्मृति मंधाना ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया। उनकी ये बातें सुनकर इवेंट में मौजूद पब्लिक खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गई।
Smriti Mandhana की कैंसिल हुई शादी
भारतीय क्रिकेट की 'क्वीन' कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने 7 दिसंबर को ये कन्फर्म कर दिया कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में ये भी लिखा कि अब वो जिंदगी में मूव ऑन करना चाहती हैं और सारा फोकस क्रिकेट पर लगाना चाहती हैं। बुधवार, 10 दिसंबर को स्मृति और हरमनप्रीत दिल्ली के एक इवेंट में पहुंची।

किस चीज से स्मृति को हैं सबसे ज्यादा प्यार?
स्मृति मंधाना ने अमेजन संभव शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने 2013 में डेब्यू करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने 12 साल के सफर पर भी प्रकाश डाला। स्मृति मंधाना ने कहा,
''मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से ज्यादा मुझे किसी और चीज से प्यार है। ये खेल मेरे लिए सबसे प्रिय है। भारतीय जर्सी पहनना ही हमारी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाते हैं और बस यही सोच आपको जीवन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है। बचपन से ही बल्लेबाजी का जुनून मुझमें था। कोई इसे समझ नहीं पाता था, लेकिन मेरे मन में हमेशा से विश्व चैंपियन कहलाने का सपना था।''
VIDEO | Indian cricketer Smriti Mandhana says, "I don't love anything more than cricket, wearing Indian jersey gives the motivation and keeps all problems aside."
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CMFFA3A1Nv
Smriti Mandhana at Amazon Smbhav Summit:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2025
"I don't think I love anything more than cricket. Wearing that Indian jersey is the motivation that drives us. You keep all your problems aside, and that thought alone helps you focus on life - As a kid, the madness for batting was… pic.twitter.com/SVrxGuVRYO
2 नवंबर के बारे में क्या बोली Smriti Mandhana?
स्मृति मंधाना ने 2 नवंबर (जिस दिन टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था) को याद करते हुए कहा हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैं 12 साल से ज्यादा समय से खेल रही हूं। कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। हमने फाइनल से पहले इसकी कल्पना की थी और जब आखिरकार हमने इसे स्क्रीन पर देखा, तो हमारे रोंगटे खड़े हो गए। यह एक अविश्वसनीय और खास पल था।