Smriti Mandhana: वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना एक बड़ा फैसला लेने वाली है। जिससे करोड़ों फैंस का दिल टूट सकता है।
Smriti Mandhana वर्ल्ड कप के बाद से लेने वाली है बड़ा फैसला, क्रिकेट करियर पर भी पड़ेगा असर? करोड़ों फैंस का टूटेगा दिल!
Table of Contents
Smriti Mandhana: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा। ये मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना एक बड़ा फैसला लेने वाली है। जिससे करोड़ों फैंस का दिल टूट सकता है।
फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना के बल्ले से रन निकलने की उम्मीद होगी। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री ली थी।
क्या बड़ा फैसला लेने वाली हैं Smriti Mandhana?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2025 के बाद भारतीय महिला टीम की सुपरस्टार स्मृति मंधाना शादी कर सकती हैं। ये शादी मंधाना के गृहनगर सांगली में हो सकती है। जहां पर अभी तेजी से शादी की तैयारियां चल रही है। खबरों की मानें तो इस शादी की शुरुआत 20 नवंबर से हो सकती है। इस शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
#SmritiMandhana is set to marry her boyfriend Palash Muchhal this November ❤️💍 pic.twitter.com/W2oAjw4LnN
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) October 31, 2025
कैसी हुई स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की मुलाकात
पलाश मुच्छल और मंधाना की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में वो प्यार में बदल गया। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर सालगिरह भी मनाई थी। इस कपल के बारे में फैंस के बीच भी चर्चा चलती रहती है। स्मृति को नेशनल क्रश भी कहा जाता है, ऐसे में शादी की खबर सुनकर उनके कई फैंस का दिल टूट सकता है।

स्मृति मंधाना का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक स्मृति मंधाना ने 8 मैचों में 55.57 की शानदार औसत से 389 रन बनाए हैं। इस दौरान मंधाना का स्ट्राइक रेट 102.37 का रहा है। मंधाना ने 9 गगनचुंबी छक्के इस टूर्नामेंट में अब तक मारे हैं। मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
Read More: Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा
बदलने वाला है 52 साल का इतिहास, Women's World Cup के फाइनल में पहली बार देखने को मिलेगा ये नजारा
नोट कीजिए तारीख... इस दिन पलाश मुच्छल की दुल्हनिया बन सकती हैं स्मृति मंधाना