Smriti Mandhana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारी खेलकर स्मृति मंधाना ने फ्लॉन्ट किए 6 पैक एब्स! जानें वायरल तस्वीर की हकीकत

Smriti Mandhana 6 Pack ABS: सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह 6 Pack ABS फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। तो आइए जानते हैं कि इसकी असल हकीकत क्या है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 07:40 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 07:42 PM

Smriti Mandhana 6 Pack ABS: भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (12 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में दमदार पारी खेलते हुए 80 रन स्कोर किए। अब इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मंधाना की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने 6 पैक एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

भारतीय ओपनर के 6 पैक एब्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। कुछ लोग तो जबरदस्त फिटनेस देखकर उन्हें महिला टीम की विराट कोहली कह रहे हैं। लेकिन कुछ फैंस को शक भी हो रहा है कि क्या वायरल हो रही तस्वीर वाकई में असली है। तो आइए जानते हैं कि असल हकीकत क्या है।

Smriti Mandhana के 6 पैक एब्स की असल हकीकत

तो आपको बता दें कि मंधाना ने 6 पैक एब्स की असल हकीकत कुछ और ही है। वायरल हो रही तस्वीर या तो एडिट की हुई है या फिर इसको AI की मदद से बनाया गया है। मंधाना भारत की महिला टीम में मौजूद सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनके 6 पैक एब्स वाली तस्वीर पूरी तरह से झूठ है।

AI ने तस्वीर को बताया झूठ (Smriti Mandhana)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने AI Grok ने भी मंधाना की तस्वीर का फैक्ट चेक करते हुए उसे फेक बताया है। एक यूजर को रिप्लाई करते हुए Grok ने कहा कि यह AI के जरिए बनाई गई या फिर एडिट की हुई तस्वीर है।

वर्ल्ड कप में मंधाना की पहली दमदार पारी

टीम इंडिया महिला विश्व के मौजूदा संस्करण में अपना चौथा मुकाबला खेल रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी है। इससे पहले खेले गए तीनों ही मैचों में मंधाना फ्लॉप नजर आई थीं। श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में भारतीय ओपनर ने क्रमश: 08, 23 और 23 रन बनाए थे।

Read more: INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत में लड़खड़ाई पारी, लेकिन भारत की शेरनियों ने 330 रन बनाकर इतिहास में दर्ज किया नाम

‘आउट होकर ड्रामा...’ लाइव टीवी पर रमीज राजा ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

IPL 2026 से पहले कोहली फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, विराट कोहली लेने वाले हैं आईपीएल से संन्यास; क्या है पूरा मामला?