Palash Muchhal: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पलाश मुच्छल को प्रेमानंद महाराज के आश्रम में बैठा हुआ देखा जा सकता है।
Palash Muchhal: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी की शरण में पहुंचे पलाश मुछाल, स्मृति मंधाना के मंगेतर की सामने आई तस्वीर
Palash Muchhal Premanand Maharaj: म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) महिला भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को पोस्टपोन किया गया था। इसके बाद पलाश की तबीयत खराब होने की भी खबर आई थी।
अब पलाश सामने आई तस्वीर में प्रेमानंद महाराज जी शरण में बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पलाश की यह तस्वीर वृंदावन में मौजूद प्रेमानंद महाराज के आश्रम की है, जिसमें वह चेहरे पर मास्क लगाए सत्संग में बैठे दिख रहे हैं।
कब की है तस्वीर? (Palash Muchhal)
बताया जा रहा है कि पलाश की यह तस्वीर 02 दिसंबर की है। बताते चलें कि पलाश और स्मृति की शादी बीते 23 नवंबर को होनी थी। लेकिन कई कारणों के चलते उनकी शादी नहीं हो सकी। ऐसे में शादी पोस्टपोन होने के बाद पलाश का अचानक प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचना फैंस के समझ से परे दिख रहा है।
Palash Muchhal went to Premanandji Maharaj. He thinks all problems related to jersey no. 18 are solved here. pic.twitter.com/3IbdxttLWs
— Sagar (@sagarcasm) December 3, 2025
अब कब होगी शादी? (Palash Muchhal)
सवाल यह भी उठ रहा है कि अब पलाश की शादी कब होगी? कुछ दिन पहले अफवाह उड़ी थी कि अब पलाश और स्मृति 07 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। लेकिन स्मृति के भाई ने इस तरीख को पूरी तरह से अफवाह बताया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कब शादी करते हैं।

पलाश पर लगा धोखा देने का आरोप (Palash Muchhal)
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल पर स्मृति को धोखा देने का भी आरोप लगा था। कहा गया था कि शादी वाले दिन पलाश को डांसर के साथ रंगे हाथों पकड़ गया था। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ सामने नहीं आ सका। कथित तौर पर पलाश और स्मृति एक दूसरे को करीब 2019 से डेट कर रहे हैं।