Smriti Mandhana Wedding Postpone: रविवार 23 नवंबर को स्मृति और पलाश सांगली में सात फेरे लेने वाले थे पर उससे पहले महिला क्रिकेटर पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्मृति मंधाना के पिता का हार्ट अटैक आ गया।
'पापा के बिना नहीं करेंगी शादी...' पलाश मुच्छल संग फेरों से पहले Smriti Mandhana के पिता का आया हार्ट अटैक, शादी पोस्टपोन
Table of Contents
Smriti Mandhana Wedding Postpone: टीम इंडिया की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक टल गई है। रविवार 23 नवंबर को स्मृति और पलाश सांगली में सात फेरे लेने वाले थे पर उससे पहले महिला क्रिकेटर पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्मृति मंधाना के पिता का हार्ट अटैक आ गया।
जानकारी के मुताबिक, अचानक ये हादसा होने के बाद एंबुलेंस आई और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्मृति ने फिलहाल शादी टालने का फैसला किया है।
स्मृति मंधाना की खुशियों में पड़ा खलल
महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति मंधाना के नए घर में पिछले कुछ दिनों से ही शादी की तैयारियां चल रही थीं और सभी रस्मों को पूरा किया जा रहा था। रविवार 23 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे शादी का मुहूर्त था लेकिन इससे पहले कि कुछ हो पाता, अचानक खुशियों से भरे माहौल में खलल पड़ गया।

Smriti Mandhana की शादी टली
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी की गई वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि आज सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत खराब होने लगी और थोड़े समय के बाद देखा गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो हम सब उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। स्मृति अपने पिता के बेहद करीब है तो उन्होंने ये फैसला लिया कि वह जब तक उनके पिता ठीक नहीं होते तब तक उन्होंने शादी टाल दी है।

अब कैसे हैं Smriti Mandhana के पिता?
मंधाना के मैनेजर ने पिता श्रीनिवास मंधाना के हेल्थ पर अपडेट देते हुे बताया, “डॉक्टर्स अभी उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्हें अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। इसलिए स्मृति ने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं होते तब तक शादी नहीं करेंगी। इसलिए शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। हम सभी लोगों से मंधाना परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।”