'पापा के बिना नहीं करेंगी शादी...' पलाश मुच्छल संग फेरों से पहले Smriti Mandhana के पिता का आया हार्ट अटैक, शादी पोस्टपोन

Smriti Mandhana Wedding Postpone: रविवार 23 नवंबर को स्मृति और पलाश सांगली में सात फेरे लेने वाले थे पर उससे पहले महिला क्रिकेटर पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्मृति मंधाना के पिता का हार्ट अटैक आ गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 23 Nov 2025, 05:42 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 05:52 PM

Smriti Mandhana Wedding Postpone: टीम इंडिया की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक टल गई है। रविवार 23 नवंबर को स्मृति और पलाश सांगली में सात फेरे लेने वाले थे पर उससे पहले महिला क्रिकेटर पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। स्मृति मंधाना के पिता का हार्ट अटैक आ गया।

जानकारी के मुताबिक, अचानक ये हादसा होने के बाद एंबुलेंस आई और स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण स्मृति ने फिलहाल शादी टालने का फैसला किया है।

स्मृति मंधाना की खुशियों में पड़ा खलल

महाराष्ट्र के सांगली में स्मृति मंधाना के नए घर में पिछले कुछ दिनों से ही शादी की तैयारियां चल रही थीं और सभी रस्मों को पूरा किया जा रहा था। रविवार 23 नवंबर की शाम करीब 4.30 बजे शादी का मुहूर्त था लेकिन इससे पहले कि कुछ हो पाता, अचानक खुशियों से भरे माहौल में खलल पड़ गया।

Smriti Mandhana and Palash Muchhal Wedding
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Wedding

Smriti Mandhana की शादी टली

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी की गई वीडियो में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि आज सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता जब नाश्ता कर रहे थे तब उनकी तबीयत खराब होने लगी और थोड़े समय के बाद देखा गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो हम सब उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। स्मृति अपने पिता के बेहद करीब है तो उन्होंने ये फैसला लिया कि वह जब तक उनके पिता ठीक नहीं होते तब तक उन्होंने शादी टाल दी है।

498946531Smriti Mandhana Father Shrinivas Mandhana1140539541437028 6995082954322779986 N
Smriti Mandhana Father Shrinivas Mandhana

अब कैसे हैं Smriti Mandhana के पिता?

मंधाना के मैनेजर ने पिता श्रीनिवास मंधाना के हेल्थ पर अपडेट देते हुे बताया, “डॉक्टर्स अभी उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्हें अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहना पड़ेगा। इसलिए स्मृति ने फैसला किया है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं होते तब तक शादी नहीं करेंगी। इसलिए शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। हम सभी लोगों से मंधाना परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।”

Read More: Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

India Squad: अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, हार्दिक पांड्या को नहीं मिली जगह

Hardik Pandya: जल्द होगी हार्दिक पांड्या की 'सगाई'? गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, 'प्रेग्नेंसी' पर भी की बात