Smriti Mandhana Father Health Update: स्मृति मंधाना के पिता की कल यानी रविवार को शादी वाले दिन तीबयत बिगड़ी थी। तो आइए जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है।
अब कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की तबीतय? सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट; आप भी जान लीजिए
Smriti Mandhana Father Health Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बीते रविवार (23 नवंबर) को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी होनी थी। लेकिन, शादी की रस्मों से पहले मंधाना के पिता श्रीनिवासन मंधाना की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उन्हें इवेंट के बीच में ही अस्पताल ले जाया गया था।
पिता की तबीयत खराब होने के कारण स्मृति ने शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया। शादी का कार्यक्रम महाराष्ट्र के सांगली में चल रहा था। वहीं स्मृति के पिता को भी सांगली के एक अस्पताल में भर्ता करवाया गया। तो आइए जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है।
श्रीनिवासन मंधाना का हेल्थ अपडेट (Smriti Mandhana)
अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन और चेयरमैन डॉ. नमन शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि श्रीनिवासन को करीब 1:30 बजे एनजाइना की शिकायत हुई और 2:15 बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। रविवार तक वह ICU में भर्ती थे। सोमवार यानी आज (24 नवंबर) कुछ टेस्ट के साथ यह पता किया जाएगा कि उन्हें एंजियोग्राफी की जरूरत है या नहीं।

बता दें कि स्मृति के पिता को जो शिकायत हुई, उसे एनजाइना पेक्टोरिस कहा जाता है। यह दिल की बीमारी से जुड़ा हुआ सीने का दर्द होता है। बताते चलें कि फिलहाल वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
वर्ल्ड कप से पहले तय हो गई थी शादी (Smriti Mandhana)
2025 में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही तय हो गया था कि नवंबर में स्मृति और पलाश की शादी होगी। टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इसी मैदान पर पलाश ने स्मृति को बड़े ही फिल्मी अंदाज में प्रपोज भी किया था। प्रपोजल का वीडियो पलाश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

2019 से एक दूसरे के साथ (Smriti Mandhana)
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल करीब 6 सालों से एक साथ हैं। दोनों 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की शादी कब होती है।