Smriti Mandhana: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड की लगाई लाइन

Smriti Mandhana: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया।

iconPublished: 23 Oct 2025, 07:14 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 07:23 PM

Smriti Mandhana broke multiple records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है, जहां टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था और स्मृति ने जिम्मेदारी भरे अंदाज में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों में 109 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया और मैच में दबदबा बनाया।

स्मृति मंधाना (Smriit Mandhana) की यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी नया आकार दे दिया। मौजूदा फॉर्म में वह लगातार विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं। उनके शतक के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

Smriti Mandhana ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाकर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने सूजी बेट्स को पछाड़ते हुए वनडे में दूसरा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब उनके नाम कुल 14 शतक दर्ज हैं, जबकि उनसे आगे सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग हैं जिनके नाम 15 शतक हैं। इस उपलब्धि के साथ स्मृति अब सक्रिय महिला क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनके पीछे सूजी बेट्स (13 शतक), टैमी ब्यूमोंट (12 शतक) और नेट साइवर-ब्रंट (10 शतक) हैं।

A female cricketer in a side profile view, wearing a blue batting helmet with the Indian tricolor emblem on the front and a protective faceguard, a blue jersey with tricolor stripes on the shoulders and sponsor logos including Adidas, positioned as if ready to bat on a cricket field with a blurred green background.

वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक

यह शतक मंधाना (Smriti Mandhana) के करियर का वर्ल्ड कप में तीसरा शतक भी रहा। इस उपलब्धि के साथ ही वह हरमनप्रीत कौर के बराबर आ गई हैं, जिन्होंने विश्व कप में तीन शतक जड़े हैं। अब स्मृति के पास इस रिकॉर्ड को तोड़कर अकेले शीर्ष पर पहुंचने का सुनहरा मौका है। मंधाना से पहले भारत के लिए वर्ल्ड कप में मिताली राज ने दो शतक जड़े थे। इस तरह स्मृति ने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में एक और खास अध्याय जोड़ दिया है।

Female cricketer in blue India uniform with white pads and gloves stands on green field holding white bat in right hand and blue helmet in left hand raised arm, stadium seating and sponsor banners in blurred background.

लगातार रच रहीं हैं नए रिकॉर्ड

2025 का साल स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए अब तक बेहद खास रहा है। अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने इस साल किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मंधाना अब तक 30 छक्के जड़ चुकी हैं, जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतरता ने उन्हें मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल