Smriti Mandhana Record: भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में सिर्फ 23 रन बनाए, लेकिन उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी से 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने फ्लॉप होकर भी तोड़ दिया 28 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 23 रन बनाकर रचा इतिहास

Smriti Mandhana Broke 28 Year Old Record: भारतीय टीम महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens World Cup 2025) में तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेल रही है। मुकाबले में ब्लू टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 32 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौंटी। लेकिन इस फ्लॉप इनिंग के बावजूद मंधाना ने 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल, स्मृति मंधाना ने गुरुवार (09 अक्टूबर) को 23 रनों की पारी के साथ महिला वनडे के अंदर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

28 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त (Smriti Mandhana)
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 28 साल पहले 1997 में बनाया था। क्लार्क ने एक कैलेंडर में 970 रन बनाए थे, जिसे अब मंधाना ने 2025 में 982 रन बनाकर तोड़ दिया। भारतीय ओपनर ने अफ्रीका के खिलाफ 959 रनों के साथ शुरुआत की थी। वहीं आउट होने तक उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया।
मंधाना ने अब तक इस कैलेंडर ईयर में 17 पारियों के अंदर 57.56 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 135 रनों का रहा। वहीं उनके बल्ले से 122 चौके और 24 छक्के निकले हैं।
𝑯𝒊𝒔𝒕𝒐𝒓𝒚-𝒎𝒂𝒌𝒆𝒓 ✨
— ICC (@ICC) October 9, 2025
Smriti Mandhana unlocked a new milestone with her latest #CWC25 outing 🤩
Follow @cricketworldcup LIVE in your region 📺 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/pyCoYE5NgA
वर्ल्ड कप में अब तक फ्लॉप रहा बल्ला (Smriti Mandhana)
मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौटी थीं। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मंधाना ने सिर्फ 23 रन स्कोर किए। अब अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी वह 23 रन ही बना सकीं।
वनडे में 5 रन के करीब (Smriti Mandhana)
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना ने अब तक अपने वनडे करियर में 110 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 110 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 47.29 की औसत से 4919 रन बना लिए हैं। अब उन्हें 5 हजार रनों का आंकड़ा छूने में सिर्फ 81 रनों की दरकार है।