स्मृति मंधाना ने मिताली राज से छीना ‘नंबर-1’ का ताज, श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में रचे कई रिकॉर्ड

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इतिहास की किताबों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है। इस दौरान उन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

iconPublished: 28 Dec 2025, 09:37 PM
iconUpdated: 28 Dec 2025, 09:46 PM

Smriti Mandhana 10,000 runs Record: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो मौजूदा दौर की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में क्यों गिनी जाती हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए।

इसके साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारत की महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

मिताली राज से छीना ‘नंबर-1’ का ताज

29 वर्षीय स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अब महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने ये मुकाम महज 281 पारियों में हासिल किया, जबकि मिताली राज ने इसके लिए 291 पारियां खेली थीं। इस रिकॉर्ड के साथ ही स्मृति ने खुद को दुनिया की महान बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है।

सबसे तेज 10,000 रन (पारियों के आधार पर):

  • 281 पारियां - स्मृति मंधाना*
  • 291 पारियां - मिताली राज
  • 308 पारियां - शार्लोट एडवर्ड्स
  • 314 पारियां - सूजी बेट्स

Smriti Mandhana छक्कों की भी बनीं 'सुपर क्वीन'

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला सिर्फ रनों के लिए नहीं, बल्कि गगनचुंबी छक्कों के लिए भी गूंजा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर को पछाड़ते हुए टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

भारत के लिए सर्वाधिक टी20 छक्के:

  • 80 - स्मृति मंधाना*
  • 78 - हरमनप्रीत कौर
  • 69 - शैफाली वर्मा
  • 39 - ऋचा घोष
  • 22 - जेमिमा रोड्रिग्स

दिग्गजों के 'एलीट क्लब' में एंट्री

10,000 रन का आंकड़ा पार करके, स्मृति मंधाना दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ज्यादा रन बनाए हैं।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन:

  • मिताली राज (भारत) - 10,868
  • सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 10,652
  • चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 10,273
  • स्मृति मंधाना (भारत) - 10,000*
  • स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) - 9,301

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?