Smriti Mandhana Comeback: शादी कैंसिल होने के बाद से लोगों को लगा था कि स्मृति को अभी इस सदमे से उबरने और खुद को संभालने में वक्त लगेगा। पर अब उनके इस हौसले को देखकर हर कोई स्मृति को सलाम कर रहा है।
Smriti Mandhana के हौसले को सलाम... शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने की मैदान पर वापसी, वायरल PHOTO ने जीता दिल
Table of Contents
Smriti Mandhana Comeback: भारतीय महिला टीम की 'क्वीन' यानी स्मृति मंधाना ने रविवार, 7 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए पलाश मुछ्छल संग अपनी शादी कैंसिल होने की बात फैंस के साथ शेयर की। स्मृति के इस पोस्ट ने तो सोशल मीडिया पर जैसे आग ही लगा दी हो। फैंस ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल को जमकर ट्रोल किया।
शादी कैंसिल होने के बाद से लोगों को लगा था कि स्मृति को अभी इस सदमे से उबरने और खुद को संभालने में वक्त लगेगा। पर अब उनके इस हौसले को देखकर हर कोई स्मृति को सलाम कर रहा है।
Smriti Mandhana एक्शन में लौंटी
शादी कैंसिल होने की खबर की पुष्टि के बाद स्मृति मंधाना पहली बार नजर आई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। यानी उनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है और जल्द ही वो टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेलती दिखेंगी।
SMRITI MANDHANA IS BACK 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2025
- She has started the practice for the Sri Lanka T20I series. pic.twitter.com/nawrH7ETnB
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज
आपको बता दें कि 2 नवंबर को भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व विजेता का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। स्मृति मंधाना इस विश्व कप में टीम इंडिया की उप-कप्तान रही थीं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसमें स्मृति मंधाना एक बार फिर अपने बल्ले से आग बरसाती नजर आएंगी।
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 28, 2025
Schedule for @IDFCFIRSTBank T20I series against Sri Lanka Women announced.
Details ▶️ https://t.co/jYCdTE8YhA#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wK4d5c0XLQ
Smriti Mandhana की शादी कैंसिल
आपको बता दें कि 23 नवंबर को स्मृति मंधाना की म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ शादी होनी तय हुई थी पर शादी वाले दिन ही स्मृति के पिता की तबियत बिगड़ गई। जिसके कारण शादी को कुछ समय के लिए पोस्टपोन करना पड़ा। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें वायरल हुईं जिन्होंने फैंस के होश ही उड़ा दिए।

पलाश मुच्छल ने दी धमकी
रविवार, 7 दिसंबर को पलाश और स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी शादी कैंसिल हो चुकी है और दोनों इस चीज से मूव ऑन करना चाहते हैं। स्मृति ने कहा कि वो अपना फोकस बस क्रिकेट पर लगाना चाहती हैं। वहीं पलाश मुच्छल ने पोस्ट में लिखा कि अगर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर उल्टा-सीधा लिखा गया तो वो लीगल एक्शन लेंगे।
Read More: स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल ने दी 'लीगल एक्शन' की धमकी, किसको होगा नुकसान?