Smriti Mandhana-Palash Muchhal: स्मृति और पलाश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। स्टार खिलाड़ी ने पलाश और उनकी बहन पलक मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
Smriti Mandhana-Palash Muchhal: शादी टूटी, किया अनफॉलो; स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से मिटाया पलाश मुच्छल का नामों-निशान
Table of Contents
Smriti Mandhana-Palash Muchhal: भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की जब 23 नवंबर को शादी टली थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि अब उनकी शादी होगी ही नहीं। स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल हो चुकी है। ये शादी 23 नवंबर को ही कैंसिल हो गई थी पर अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा कर डाला है।
इसी के साथ स्मृति और पलाश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। स्टार खिलाड़ी ने पलाश और उनकी बहन पलक मुछाल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही साथ उन्होंने सोशल मीडिया से पलाश की सभी तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया है।
Smriti Mandhana के पिता को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि, मंधाना (Smriti Mandhana) और पलाश ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी टूटने का एलान किया और कहा कि अब दोनों जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। मंधाना और पलाश ने रविवार को शाटी टूटने का एलान किया।
दोनों 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में सात फेरे लेने वाले थे, लेकिन भारतीय महिला क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर शादी टूटने की घोषणा की है।

स्मृति-पलाश मे इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को किया अनफॉलो
पलाश के साथ शादी टूटने के एलान के बाद स्मृति मंधाना ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और सोशल मीडिया से पलाश के साथ सभी तस्वीरें हटा दीं। इतना ही नहीं मंधाना ने पलाश की बहन और मशहूर गायिका पलक मुच्छल को भी अनफॉलो कर दिया।

क्यों टूटा रिश्ता?
हालांकि, दोनों ने ब्रेकअप की वजह खुलकर नहीं बताई, लेकिन इतना तय है कि अब वो अलग राहें चुन चुके हैं। दोनों ने कहा कि वो अपनी निजी जिंदगी की इज्जत चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग उनके फैसले को समझेंगे।
स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल ने दी 'लीगल एक्शन' की धमकी, किसको होगा नुकसान?