शादी टूटने का गम पीछे छोड़ स्मृति मंधाना ने मैदान पर रचा इतिहास, 4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनीं पहली भारतीय

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 21 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया।

iconPublished: 21 Dec 2025, 10:00 PM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 10:03 PM

Smriti Mandhana 4000 Run: भारतीय महिला क्रिकेट की पोस्टर गर्ल स्मृति मंधाना ने कुछ ऐसा हासिल किया जो किसी दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज ने कभी नहीं किया। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20I में जैसे ही मंधाना ने अपना 18वां रन बनाया, वो टी20I क्रिकेट में 4,000 रन तक पहुंचने वाली पहली भारतीय और दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गईं।

श्रीलंका की महिला टीम अभी भारत के दौरे पर है, जहां भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

चौके के साथ मनाया 'ऐतिहासिक' जश्न

भारत को इस मैच में जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई और शफाली वर्मा जल्दी आउट हो गईं, लेकिन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने संयम से पारी को संभाला। पांचवें ओवर में उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथ्थु की गेंद पर शानदार कट शॉट लगाया और उसी ओवर में एक और चौके के साथ उन्होंने 4000 टी20I रन पूरे कर लिए।

महिला टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

  • सूजी बेट्स: 177 मैच, 4716 रन
  • स्मृति मंधाना: 154 मैच, 4007 रन
  • हरमनप्रीत कौर: 183 मैच, 3654 रन
  • चमारी अथापथ्थु: 147 मैच, 3473 रन
  • सोफी डिवाइन: 146 मैच, 3431 रन

उतार-चढ़ाव से भरा रहा Smriti Mandhana का पिछला महीना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के लिए ये उपलब्धि इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि बीते कुछ महीने उनके लिए निजी तौर पर काफी कठिन रहे हैं। नवंबर में भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाने के बाद, हाल ही में उनकी शादी टूटने की खबरों ने सबको चौंका दिया था। हालांकि, तमाम भावुक उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मृति ने खुद को बिखरने नहीं दिया। उन्होंने पूरा ध्यान खेल पर लगाया और विशाखापत्तनम के मैदान पर बल्ले से करारा जवाब दिया।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?