भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को फिल्ममेकर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि पूरी टीम उनकी शादी में शामिल हो सकती है।
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना की शादी में लगेगा इंडियन क्रिकेटर्स का मेला, कप्तान ने दिया अपडेट!
Table of Contents
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना जल्द ही नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 नवंबर को स्मृति अपने बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी। पिछले छह साल से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और अब यह कपल अपने रिश्ते को नए मुकाम पर ले जाने जा रहा है।
स्मृति (Smriti Mandhana) जहां क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा दिखाती हैं, वहीं पलाश मुच्छल फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस में उत्सुकता साफ देखने को मिल रही है। इसी बीच यह खबर भी सामने आई है कि इस शादी में भारतीय क्रिकेटर्स का बड़ा जमावड़ा लगने वाला है, जिस पर खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पुष्टि दी है।
हरमनप्रीत कौर ने दिया अपडेट
भारतीय महिला क्रिकेट को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि पूरी टीम स्मृति (Smriti Mandhana) की शादी में एक साथ नजर आएगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी खिलाड़ी शादी में इकट्ठा होंगे, तो हरमन ने मुस्कुराते हुए कहा—“उम्मीद है हम सब वहाँ होंगे।”

सीरीज खत्म होने पर किस बात का गम?
हरमनप्रीत ने बताया कि जब भी कोई सीरीज खत्म होती है, टीम की खिलाड़ियों को एक-दूसरे की कमी सबसे ज्यादा सताती है। उन्होंने कहा “हम एक-दूसरे को मिस करते हैं। सीरीज खत्म होते ही मन में यही सवाल आता है कि अगली मुलाकात कब और किस टूर में होगी?”
मौजूदा टीम में शादी करने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी Smriti Mandhana
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की मौजूदा महिला क्रिकेट टीम में अभी तक कोई भी खिलाड़ी शादीशुदा नहीं है। ऐसे में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 23 नवंबर को शादी करके मौजूदा स्क्वाड की पहली शादीशुदा क्रिकेटर बन जाएंगी। उनके लिए यह बेहद खास पल होगा एक ओर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गर्व, दूसरी ओर जीवन की नई शुरुआत का उत्साह।
Andre Russell: अभिषेक नायर की वजह से KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज! अंदर की बात आई सामने