SL vs ZIM 2nd T20I Highlights: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। हरारे में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
SL vs ZIM: एशिया कप से पहले बड़ा उलटफेर, श्रीलंका का बेड़ा गर्क; जिम्बाब्वे ने 80 रन पर ऑलआउट कर 5 विकेट से चटाई धूल

SL vs ZIM 2nd T20I Highlights: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 5 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। हरारे में खेले गए मुकाबले (SL vs ZIM) में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट कर दिया था। फिर रन चेज करते हुए 14.2 ओवर में जीत अपने नाम कर ली। यह जिम्बाब्वे की श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरी जीत रही।
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 4 विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। लिहाजा सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 फाइनल के रूप में खेला जाएगा।
Zimbabwe bounce back in style to level the T20I series 1-1 against Sri Lanka 👏#ZIMvSL 📝: https://t.co/67VGNPn285 | 📸: @ZimCricketv pic.twitter.com/VbwzUDARBV
— ICC (@ICC) September 6, 2025
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे का सही फैसला (SL vs ZIM)
मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए उतरी चारिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंका 100 रनों के टोटल तक भी नहीं पहुंच सकी।
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी (SL vs ZIM)
पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका के लिए कुल 8 बल्लेबाज बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। टीम के लिए कामिल मिशारा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन स्कोर किए। इस दौरान जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस और कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।
रन चेज में जिम्बाब्वे का कमाल (SL vs ZIM)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी जिम्बाब्वे ने 5 विकेट जरूर गंवाए, लेकिन कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि मेजबान टीम मुकाबला गंवा देगी। जिम्बाब्वे ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली।
We level the series. 🙌
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
Match Details 👉 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/T8lHcDbL8I
टीम के लिए ताशिंगा मुसेकिवा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21* रन स्कोर किए। उनका साथ देते हुए रयान बर्ल ने 22 गेंदों में 2 चौके लगाकर 20 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 23*(18 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई।