Asia Cup 2025 में श्रीलंका की दूसरी जीत, हॉन्ग-कॉन्ग को 4 विकेट से हराया; पथुम निसांका ने लगाई फिफ्टी

SL vs HK: श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 4 विकेट की जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने फॉर्म को जारी रखा है।

iconPublished: 15 Sep 2025, 11:46 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 12:13 AM

SL vs HK: एशिया कप 2025 की शुरुआत श्रीलंका के लिए शानदार रही है। पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात देने के बाद, श्रीलंकाई टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 4 विकेट से हराया।

हालाँकि मैच के दौरान श्रीलंका को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने शांत दिमाग और मजबूत प्रदर्शन के दम पर मुकाबला अपने नाम किया। यह जीत श्रीलंकाई टीम के लिए सुपर-4 की राह में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

SL vs HK: हांगकांग ने दिया 150 का लक्ष्य, श्रीलंका ने मुश्किल से हासिल किया जीत

एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हांगकांग ने इस दौरान समझदारी भरी और संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए।

हांगकांग की ओर से ओपनर अंशुमान रथ ने 46 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं, निज़ाकत ख़ान ने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की शानदार पारी खेली।

श्रीलंका की मुश्किल भरी जीत

श्रीलंका का शुरुआत का प्रदर्शन खास नहीं रहा। बीच-बीच में कुछ साझेदारियाँ देखने को मिलीं, लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से मुकाबला फंस गया। हालांकि अंत में श्रीलंका ने मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में पथुम निसंका ने अहम भूमिका निभाई और 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली।

Read More: MCA ने बनाया ‘कैप्टन वॉल’, महिला क्रिकेटरों के योगदान को दिया सम्मान; मुंबई पहुँची वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Asia Cup 2025: सुपर-4 से कट सकता है पाकिस्तान का पत्ता!


Follow Us Google News